BIG BREAKING NEWS : फतेहपुर (Fatehpur) में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं से भरी बस हाईवे पर जा रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि 14 लोग घायल हो गए। BIG BREAKING NEWS
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। DM ने हरसंभव मदद उपलब्ध कराने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
KANPUR NEWS : मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल
मंगलवार सुबह GGIC बिंदकी में 11वीं और 12वीं क्लास की छात्राओं से भरी तीन बसें आईटीआई रूमा में इंडस्ट्रियल विजिट के लिए निकली थी। औंग क्षेत्र के गेरूआ गांव के पास छात्राओं से भरी बस खड़े ट्राला से टकरा गई। जिसमें एक 11वीं की छात्रा नसरा फातिमा की मौत हो गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया (CM Yogi Adityanath expressed condolences)
सीएम योगी ने फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई छात्रा की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। दिवंगत छात्रा के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन को घायलों के समुचित एवं निःशुल्क उपचार हेतु निर्देशित किया है।
कैसे हुआ हादसा
छात्रा खुशबू के मुताबिक बस हादसे को लेकर कुछ समझ में नहीं आया। उसने कहा कि तीन बसों में बच्चों को ले जाया गया था। इसमें से इस बस के चालक की आंख लग गई या क्या हुआ यह किसी को नहीं मालूम। मगर जब हादसा हुआ तो बहुत तेज आवाज आई। और धुंआ उड़ा। कांच टूटकर बिखर गए। जब तक कुछ समझ में आता बच्चे बस की फ्लोर पर पड़े थे। कुछ के सिर हैंडल से टकराए जिससे सिर पर चोट आ गई।
छात्राओं को हैलट अस्पताल भेजा (The girl students were sent to Hallett Hospital)
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बिंदकी वीर सिंह, औंग थानाध्यक्ष हनुमान सिंह, पीआरवी पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायल और बेहोश छात्राओं को तत्काल हैलट अस्पताल कानपुर ले जाया गया।
जो वाहन मिला उससे पहुंचाए गए घायल बच्चे
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हादसा होने के बाद जैसे-जैसे जो गाड़ियां मिली उससे घायलों को लादकर भेजा गया, मेटाडोर के अलावा अन्य वाहनों का भी प्रयोग किया गया। पुलिस बोली टारगेट यही था कि पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए।
यह बच्चे हुए घायल
बिंदकी निवासी लक्ष्मी (17), प्रियंका (18), अर्चना(17), राधिका (17), मुस्कान (17), अनामिका(18), सृष्टि अवस्थी (17), सानिया (17), खुशबू (17), अन्नया (17), रचना (18) इनके अलावा दो टीचर प्रियंका पाण्डेय (38) और मोनिका सिंह (32) घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक बस में पचास बच्चे मौजूद थे।