BIG BREAKING NEWS: अडानी समूह (Adani Group) के अध्यक्ष गौतम एस अदानी ( Gautam Adani) तहसील नरवल स्थित साढ में बने डिफेंस कॉरिडोर में अदानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एडीएसटीएल) आएंगे। BIG BREAKING NEWS
41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
यह निजी दौरा रहेगा और जेड लेवल की सिक्यूरिटी रहेगी। अफसरों का कहना है कि यह निजी कार्यक्रम है और वह अपनी फैक्ट्री आ रहे हैं। KANPUR
UP IAS TRANSFER : चार आईएएस अफसरों का तबादला, डा. पूजा गुप्ता CDO चंदौली
अडानी समूह की मानें तो साढ़ में तैयार दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी रक्षा निर्माण इकाई है। 1500 करोड़ रुपए से पहली इकाई तैयार है। स्माल कैलिबर एम्युनेशन मैनुफैक्चरिंग प्लांट में मार्च से तोप गोले, हैंड ग्रेनेड बनने लगेंगे। आगे चलकर 41 तरह के हथियार बनेंगे। नई तकनीकी पर अगले चरण में यहां एलएमजी, एसएमजी, कार्बाइन, स्नाइपर से लेकर ड्रोन भी बनेंगे। एम्युनेशन कॉम्प्लेक्स में हथियार और गोला बारूद इजराइल की तकनीकी पर बनेगा।Adani Group Chairman Gautam Adani
खबर अपडेट की जा रही है