RAHUL PANDEY
HARYANA
हरियाणा (Haryana) के डीजीपी मनोज यादव (Dgp Manoj Yadav) को केंद्र सरकार (central government) ने आईबी में अतिरिक्त निदेशक पद के लिए एक साल का एक्सटेंशन दिया है। अब मनोज यादव एक साल तक हरियाणा में डीजीपी पद पर बने रह सकते हैं। केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक डीजीपी (DGP) का कार्यकाल पूरा होने से पहले तीन नाम का पैनल भेजना होता है लेकिन हरियाणा (Haryana) में किसान आंदोलन के चलते यह संभव नहीं हो पाया। जिसके बाद अनिल विज ने दिसंबर में पैनल भेजने के लिए पत्र लिखा था लेकिन सरकर ने डीजीपी को अग्रिम आदेश तक एक्सटेंशन दे दी थी।
शिवरात्रि पर पढ़ें महामृत्युंजय मंत्र, जानें फायदे #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत WHATSAPP में आया शानदार फीचर, अब यूजर्स… काम करते समय त्वचा अगर जल हो जाएं तो ऐसे करें घरेलू उपचार ब्लैक स्विमसूट में मौनी रॉय का हॉट अवतार, PICS APPLE CIDER VINEGAR इस्तेमाल करने का सही तरीका, इसका ज्यादा इस्तेमाल…
नया पैनल केंद्र को भेजा जाएगा
हालांकि उन्हें केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजना है या नहीं, यह अब भी प्रदेश सरकार पर निर्भर है। इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। अगर वह जाएंगे तो ही डीजीपी (DGP) के नाम का नया पैनल केंद्र को भेजा जाएगा।
इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं #UTTARPRADESH : अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या PM KISAN YOJANA में बड़ा बदलाव, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम पेट से जुड़ी समस्याओं और मोटापे से भी छुटकारा दिलाता है धनिए का पानी
दरअसल, हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव (Dgp Manoj Yadav)का दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वर्तमान में वह एक्सटेंशन पर हैं, लेकिन यह अवधि भी पूरी हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की गाइडलाइन किसी भी प्रदेश में डीजीपी के लिए दो साल तक है। इसी गाइडलाइन को आधार बनाते हुए गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने सरकार (Government) को नए नामों का पैनल भेजने के लिए पत्र लिख दिया था। डीजीपी मनोज यादव से अनिल विज खफा भी चल रहे थे।
लिहाजा वे प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति चाहते हैं। अनिल विज ने गृह सचिव राजीव अरोड़ा को नए नामों का पैनल भेजने के लिए पत्र भी लिख दिया था। सूत्रों का कहना था कि मनोज यादव स्वयं भी केंद्र में सेवाएं देना चाह रहे हैं। आईबी में उनका लंबा अनुभव है और उनका केंद्र सरकार (central Government) में डीजीपी रैंक पर एम्पैनलमेंट भी हो चुका है, इस लिहाज से वे आईबी मे स्पेशल डायरेक्टर के पद के लिए भी पात्र हैं।
भगवान शिव क्यों सिर पर धारण करते हैं मां गंगा और चंद्रदेव, पढ़ें…
विकास दुबे के सात सहयोगी एसटीएफ के हत्थे, ऑटोमेटिक राइफल समेत असलहों का जखीरा बरामद
उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण विधेयक 2021 बहुमत से पारित
MAHASHIVRATRI के दिन करें ये उपाय, शिव जी कष्टों से देते हैं मुक्ति