BIG NEWS : UP पुलिस ने पत्रकार अभिषेक उपाध्याय (Abhishek Upadhyay) और ममता त्रिपाठी के खिलाफ FIR दर्ज की है.
कल दोनों पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश के तमाम महकमों में बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों की जातियों के बारे में लिखा था कि कैसे YOGI आदित्यनाथ ने सभी पदों पर ठाकुरों को लगाया हुआ है, उसी लिखने की वजह से आज दोनों पत्रकारों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
IND VS BAN : कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में लिखा है “योगी महाराज हमारे लिए ईश्वर का अवतार है, पूरे भारत में लोकप्रियता के मामलें में कोई भी मुख्यमंत्री योगी महाराज के आस पास नही है” शिकायतकर्ता ने आगे लिखा कि हमें शक है अभिषेक उपाध्याय और ममता त्रिपाठी के विदेशों से संपर्क है और वो योगी जी की छवि को खराब करने के लिए विदेश से फंडिंग लेकर देश की अखंडता को खतरें में डाल रहे है!”
जज ने महिला वकील के सामने किया ‘अंडरगारमेंट’ को लेकर कमेंट
एफआईआर पर सीएम YOGI को जवाब-
वहीं पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने एफआइआर दर्ज होने के बाद X पर सीएम योगी को लेटर लिखा है। जिसमें कई आलाधिकारियों का जिक्र है। साथ ही हजरतगंज थाने को लेकर भी टिप्पणी की गई है।
समाजवादी पार्टी ने मोदी और योगी पर निशाना साधा
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने MODI और योगी पर निशाना साधा है. सपा मीडिया सेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि दिल्ली वाले मोदी अपने आपको नॉन बायोलॉजिकल बता रहे थे यानी ईश्वर का अवतार बता रहे थे.
अब इस FIR में कहा गया है कि यूपी वाले योगी जी साक्षात ईश्वर का अवतार हैं. दिल्ली वाले मोदी के समर्थकों का दावा है कि मोदी 18-20 घंटे जाग जाग कर देशहित का काम करते हैं. यूपी वाले सीएम योगी के समर्थक दिल्ली वालों से 4 कदम आगे बढ़कर बता रहे हैं कि सीएम योगी जी 24 घंटे जाग जाग कर यूपी हित में काम करते हैं.
Monkeypox cases in India : केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी… पढ़ें
रिहंद बांध ओवरफ्लो, खोले 9 फाटक, बह गया नेशनल हाइवे 31
सपा ने लिखा कि दिल्ली वाले मोदी के समर्थकों का कहना है कि मोदी की लोकप्रियता अधिक है. इधर यूपी वाले योगी के समर्थकों ने कहा है कि देश विदेश में योगी से बड़ा कोई दूसरा लोकप्रिय नहीं. क्या ये एफआईआर सीएम योगी ने खुद बोल बोल कर अपने समर्थक द्वारा लिखवाई है जिससे वे दिल्ली वालों के सामने खुद को उनसे भी बड़ा महामानव/ईश्वरीय अवतार सिद्ध कर सकें ? सच क्या है ये तो योगी ही जानते होंगे ?