Advertisements
वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर
AGENCY
अगर आपका वजन 100 किलो से ऊपर है और आप वैष्णो देवी की कठिन यात्रा करना चाहते हैं तो यह सपना अब श्राइन बोर्ड पूरा करेगा। श्राइन बोर्ड ने एक ऐसी पालकी तैयार करवाई है जिसकी मद्द से 150 किलो वजन तक का यात्री भी वैष्णो देवी पहुंच सकता है।
पालकी की बनावट का खर्च भी बोर्ड उठाएगा
- मिली जानकारी के अनुसार श्राइन बोर्ड जिस तरह की पालकी का निर्माण करवा रहा है वो पुरानी पालकी से पूरे 30 किलो वजन में कम होगी।
- इसमें सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है यानि कि नई पालकी में झटके कम लेंगे।जानकारी के अनुसार नई पालकी का निर्माण स्टील से किया जा रहा है।
- बताया गया है कि इस पालकी का निर्माण सरकारी एजेंसी एनआईटी ने आईआईटी मुम्बई और नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ इंडिस्ट्रयल इंजीनियर के साथ मिलकर कर रहा है।
- पालकी तैयार करने का अनुबंध जिंदल ग्रुप को दिया गया है। बोर्ड बहुत कम दामों पर मजदूरों को यह पालकी देगा। पालकी की बनावट का खर्च भी बोर्ड उठाएगा।
- इसकी मजबूत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही इसमें श्रद्धालुओं का जरूरी सामान रखने की व्यवस्था भी होगी।
Loading...