BIG NEWS : जौनपुर से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट मायावती (MAYAWATI) ने ऐनवक्त पर काट दिया। BSP ने सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा है।
पीएम मोदी का रोडशो, लगे जय श्रीराम के नारे
श्याम सिंह यादव जौनपुर से bsp सांसद हैं। वह आज नामांकन करेंगे। जौनपुर में 6वें चरण में 25 मई को वोटिंग है। इस सीट पर आज नामांकन की आखिरी तारीख है। बसपा के जिला अध्यक्ष संग्राम भारती ने श्रीकला का टिकट काटे जाने की पुष्टि की है।
बिल्हौर एसडीएम को बदलने की मांग
जानिए, कैसे हुई थी भारत में पत्रकारिता की शुरुआत
बसपा ने 16 अप्रैल को जौनपुर से श्रीकला रेड़्डी को टिकट दिया था। 1 मई को श्रीकला ने नामांकन किया। धनंजय सिंह उसी दिन बरेली जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। BJP ने यहां से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है। सपा ने यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके बाबू सिंह कुशवाह को टिकट दिया है।
सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला
राहुल गांधी या लालू यादव नाम होने पर चुनाव से रोक नहीं सकते
श्रीकला मौजूदा समय में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। 6 अप्रैल को जौनपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने अपहरण से जुड़े मामले में धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी।
धनंजय के जेल जाने के बाद श्रीकला ने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया था। नामांकन के बाद श्रीकला ने मीडिया से बातचीत में कहा था-आज हमारे पति धनंजय सिंह जेल से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा- आज अच्छा दिन है। जाकर नामांकन कर दो। हमारी जीत पक्की है। धनंजय सिंह के आने के बाद अब ज्यादा वोटों से जीतेंगे।