BIG NEWS : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) के बेटे और बहू की मर्सिडीज कार का एक्सीडेंट हुआ है। कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। नंदी की बहू की नाक पर गंभीर चोट आई है। BIG NEWS
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से लखनऊ भेज दिया गया। 11 जुलाई को ही नंदी के बेटे की शादी हुई थी। शादी के बाद सीएम योगी भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
इंजन कार से अलग होकर दूर गिरा
नंदी के बेटे अभिषेक और बहू डॉ. कृष्णिका मंगलवार को दिल्ली से लौट रहे थे। कार अभिषेक चला रहा थे। जैसे ही उनकी कार कन्नौज में तिर्वा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहुंची, तभी अनियंत्रित हो गई। बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बिजली के 3 खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। कार से इंजन टूटकर अलग हो गया और दूर जा गिरा।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
20 मिनट बाद पहुंची पुलिस और एंबुलेंस
आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। करीब 20 मिनट बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार से अभिषेक और कनिष्का को बाहर निकाला। तभी डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अभिषेक और उनकी पत्नी को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज हुआ। फिर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी बोला- 200 की स्पीड में थी कार
एक्सप्रेस-वे पर कार से गुजर रहे एक युवक ने बताया- कार करीब 200 की स्पीड में थी। मेरे सामने कार का बैलेंस बिगड़ा। कार डिवाइडर से टकराने के बाद तीन खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। कार पलटते देख आसपास के लोगों ने अपनी गाड़ी रोकी। दोनों लोगों को गाड़ी के अंदर से निकाला गया। उसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई।
पता चला कि हादसे में घायल दोनों लोग यूपी सरकार (UP government) में मंत्री नंदी के बेटे-बहू हैं तो डीएम मौके पर आए। दोनों को पानी पिलाया गया। नंदी की बहू की हालत खराब थी। वो बेहोश हो रही थी। उन्हें वहीं रोड किनारे बैठा दिया गया। उसके बाद उनकी गाड़ी हटवाई गई।
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक
विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग समेत 13 कोचिंग सेंटर सील