हर महीने बदलती है कीमत
#Lockdown के बीच तेल कंपनियों ने घरेलू व कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में कमी कर बड़ी राहत दी है। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है।
#COVID 19 : 24 घंटे में 115 पुलिसकर्मी संक्रमित, नहीं थम रहा कहर
इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।
- घरेलू एलपीजी सिलिंडर में 198 रुपये जबकि कॉमर्शियल में 256 रुपये की कमी की गई है।
- गैर सब्सिडी वाला घरेलू सिलिंडर 779 के बजाय 581 रुपये में मिलेगा।
- वहीं, कॉमर्शियल सिलिंडर 1369.50 रुपये के बजाय 1113.50 रुपये में मिलेगा।
- 5 किग्रा वाला सिलिंडर भी 286.50 के बजाय 69.50 रुपये कम 217 रुपये में मिलेगा। नई दरें शुक्रवार से लागू हो गईं।
सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी
Loading...