आईएएस रानी नागर ने दिया इस्तीफा। लगातार सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर उठाती रही हैं सवाल। सरकार से अनुमति मिलने के बाद आज ही गाजियाबाद लौट रही हैं रानी नागर। हरियाणा सरकार में आईएएस अधिकारी रानी नागर ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने twitter पर इसकी जानकारी दी।
मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गाँव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूँ कि मैंने आज दिनाँक 04 मई 2020 को आई. ए. एस. के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मैं व मेरी बहन रीमा नागर माननीय सरकार से अनुमति लेकर चंडीगढ से अपने
— Ias Rani Nagar (@ias_raninagar) May 4, 2020
उन्होंने लिखा कि मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गाँव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूँ कि मैंने आज दिनाँक 04 मई 2020 को आई. ए. एस. के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मैं व मेरी बहन रीमा नागर माननीय सरकार से अनुमति लेकर चंडीगढ से अपने पैतृक शहर ग़ाज़ियाबाद वापस जा रहे हैं। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।