Advertisements
#BigBreaking : #IPS सुरेंद्र दास का निधन
Jaihindtimes Kanpur
IPS सुरेंद्र दास का निधन रविवार को इलाज के दौरान हो गया। 5 सितंबर से जहर खाने के बाद रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती थे । IPS सुरेंद्र दास मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं। IPS सुरेंद्र दास का हाल लेने कल डीजीपी ओपी सिंह भी लखनऊ से कानपुर आए हुए थे । परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल है। मौत की खबर सुनकर पत्नी डॉक्टर रवीना सिंह बेहोश हो गई।
पुलिस महकमे में शोक की लहर
मुंबई से आई टीम डॉक्टरों की स्पेशल टीम कर रही थी । इलाज में कानपुर के भी दो प्रसिद्ध डॉक्टर लगे हुए थे। IPS सुरेंद्र दास के इलाज में डॉ सुरेंद्र दास को बचाने में असफल रहे यहां के डॉक्टर रीजेंसी के चिकित्सा अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि 12:19 पर डॉक्टर सुरेंद्र दास ने अंतिम सांस ली एक घंटा पहले से ही अस्पताल में कानपुर शहर के एडीजी अविनाश चंद्र अपनी पत्नी के साथ IPS को देखने पहुंचे हुए थे कल । ऑपरेशन होने के बाद से लगातार IPS के हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। दिन पर दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी ।
Loading...