RAHUL PANDEY
हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते प्रदेश के पांच जिलों में कुछ पाबंदियां लगा दी है। जो 12 जनवरी तक लागू रहेंगी। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की नई गाइडलाइन (New guidelines) के अनुसार गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में 12 जनवरी तक कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।
UTTARPRADESH : तीन जोन के एडीजी समेत आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले वैष्णो देवी भगदड़ में गोरखपुर के डॉक्टर ने गंवाई जान, एक महीने पहले हुई थी शादी #BIGBREAKING : हरियाणा में महामारी अलर्ट, पांच जिलों में लगी पाबंदियां
मुख्य सचिव व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव कौशल ने शनिवार देर रात इस बारे आदेश जारी कर दिए। खिलाड़ियों के अलावा तमाम लोगों के लिए स्विमिंग पूल व खेल परिसर बंद रहेंगे। बार और रेस्टोरेंट में पांच जिलों में 50 फ़ीसदी तक ग्राहकों के साथ ही खोल सकेंगे। इन पांच जिलों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर 50 फीसदी कर्मचारी ही सरकारी व निजी दफ्तरों में आ सकेंगे।
सब्जी मंडी, अनाज मंडी, सार्वजनिक परिवहन, पार्क, धार्मिक स्थल, रेस्त्रां, होटल, डिपार्टमेंटल स्टोर, राशन की दुकान, मॉल, शराब की दुकान, शॉपिंग परिसर, सिनेमाघरों, अहाता, स्थानीय बाजार, पेट्रोल पंप, मिल्क बूथ, योगशाला, जिम, सरकारी दफ्तरों, उपक्रमों व बैंक इत्यादि में दोनों डोज वाले ही जा सकेंगे। ट्रक व ऑटो रिक्शा में भी दोनों टीका लगवा चुके लोग ही आवागमन कर सकेंगे।
#KANPURNEWS : जिलाधिकारी ने ओमीक्रोन की रोकथाम हेतु व्यापारियों के साथ की बैठक #KANPURITRAID : इत्र कारोबारियों में दहशत, सभी ने बंद किए फोन और दुकानें
अंतिम संस्कार में 50 व शादी में 100 लोग ही हिस्सा ले सकेंगे। नो मास्क, नो सर्विस सख्ती से लागू करनी होगी। आदेश का उल्लंघन व्यक्तिगत रूप से करने पर 500 व संस्थान के तौर पर किया तो 5000 जुर्माना लगेगा। जुर्माना नहीं देने पर धारा-188 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।
इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के कानपुर, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के 35 ठिकानों पर आयकर की जांच आठ महीने 900 करोड़ की शराब गटक गए कानपुराइटस #KANPUR: 51 घंटे की कार्रवाई, 181 करोड़ रुपये कैश मिला
इन जिलों में सभी सिनेमा घर, मल्टीपलेक्स बंद रहेंगे। खेल परिसर, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। इसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रय कैंप को छूट दी गई है। सभी मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा मॉल और बाजार 5 बजे तक ही खुल सकेंगे.
UTTARPRADESH : बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन जानें, कब और क्यों मनाई जाती है लोहड़ी-कथा #KANPURNEWS : मेरे पापा पुलिस में हैं सब मैनेज कर लूंगा, हत्या कर के बोला कांस्टेबल के
हरियाणा (Haryana) में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। शनिवार को कुल 552 नए मामले मिले हैं, जो पिछले 10 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक केस हैं। इनमें गुरुग्राम में 298 और फरीदाबाद में 107 मरीज मिले हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन का नया कोई केस सामने नहीं आया है। कुल 63 केसों में से 40 को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि अभी 23 केस एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना के कुल एक्टिव केस 1907 हैं और इनमें से 1216 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
#GORAKHPUR : कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू #ELECTIONCOMMISSION : मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी, 1250 वोटरों पर होगा मतदान केंद्र