Bigg Boss OTT-2 Winner Elvish Yadav News : यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। नोएडा पुलिस ने सांप तस्कर राहुल से एक लाल डायरी प्राप्त की है। इस डायरी में राहुल का एल्विश और फाजिलपुरिया से सीधे कनेक्शन का सबूत है।
बिग बॉस विनर एल्विश पर सांपों की तस्करी और रेव पार्टी का आरोप
एल्विश की नोएडा के फिल्म सिटी और छतरपुर के फार्म हाउस पार्टी का भी जिक्र है। एल्विश और फाजिलपुरिया के मीडिएटर का भी पूरा ब्योरा है।
पुलिस खंगालेगी सीडीआर
डायरी में बॉलीवुड, यूट्यूबर के लिए रेव पार्टी में पहुंचाए गए सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर का जिक्र है, जिसके हर पेज पर पार्टी की दिन आर्गनाइजर का नाम, लोकेशन, समय और पेमेंट का हिसाब किताब लिखा है। मोबाइल नंबर तक मेंशन है। अब इन नंबर की सीडीआर भी पुलिस खंगालेगी। Bigg Boss OTT-2 Winner Elvish Yadav News
जिनके नाम उन पर कसेगा शिकंजा
दरअसल, डायरी और उससे मिले इनपुट के बाद ही नोएडा पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई। यहां पर डायरी से जुड़े दस्तावेजों और प्वाइंट्स को रखा गया। सीनियर अधिकारियों को इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई।
डायरी में एल्विश के मीडिएटर का नाम और नंबर भी मिला
डायरी में बहुत से नाम हैं। ये नाम पार्टी आर्गनाइजर और मीडिएटर के हैं। इसी डायरी में एल्विश के मीडिएटर का नाम और फोन नंबर भी है। अब इन नंबरों के आधार पर पुलिस जांच करेगी। इन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। जिनके नाम डायरी में हैं। पुलिस ने राहुल की सीडीआर भी इन नंबरों से मैच कराए। जिससे ये तो साफ हो गया कि राहुल को ही इन लोगों ने पार्टी में सांप और वेनम के लिए फोन किए।
पेमेंट डिटेल की जानकारी
राहुल ही पार्टी में सांप, वेनम, ट्रेनर और सपेरों को ले जाने के लिए पेमेंट तय करता था। पीएफए और राहुल के बीच हुई बातचीत के ऑडियो में इसका जिक्र है। ऑडियो में सात सांप के लिए 31 हजार में डील हुई थी। इसका बिल भी उसने गौरव को भेजा था। इसी तरह के कई बिल की डिटेल डायरी में है।
डायरी जांच के लिए बनाई दो टीम
पुलिस ने डायरी में मिली जानकारी को पुख्ता करने के लिए दो टीमें बनाई है। ये टीम डायरी में लिखी पार्टी लोकेशन पर जाएंगी और जांच करेंगी। वहां से साक्ष्य जुटाएंगे। जिनको कड़ी बनाकर एक केस तैयार किया जाएगा। इसी आधार पर एल्विश से पूछताछ की जाएगी। हालांकि एल्विश से पूछताछ कब होगी इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं है।
दोबारा रिमांड के लिए दी अर्जी
पुलिस ने एक बार फिर सुरजपुर की फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast track courts) में रिमांड के लिए अर्जी दी है। इस बार फिर से 14 दिन की रिमांड मांगी गई है। इससे पहले पुलिस ने राहुल समेत पांचों आरोपियों के लिए 54 घंटे की रिमांड मिली थी। दीवाली शाम 4 बजे तक रिमांड पूरी होने के बाद पांचों को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया था।