पहला फिनाले सिर्फ अंगड़ाई है, बाकी आगे चढ़ाई है
टीवी के सबसे फेमस और विवादित शो ‘बिग बॉस 13’ का तीसरा प्रोमा रिलीज हो गया है। इस नए प्रोमो में सलमान खान बता रहे हैं कि कंटेस्टेंट के लिए इस बार शो में वक्त थोड़ा टेढ़ा रहने वाला है। प्रोमो देखकर ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में हमेशा की तरह कई सारे ट्विस्ट देखने तो मिलेंगे।
‘इस बार बिग बॉस में टाइम फिसलेगा लाइक रेत। चार हफ्तों में होगा फिनाले,पता चलेगी सितारों की फेथ। लेकिन पहला फिनाले सिर्फ अंगड़ाई है, बाकी आगे चढ़ाई है।
Loading...