ARTI PANDEY
BIHAR
बिहार (BIHAR) के सुपौल में शनिवार सुबह एक ही परिवार के पांच लोग पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा फांसी से लटके हुए मिले। देर रात हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं पुलिस (POLICE) एक ही कमरे में सभी शव लटके होने से आत्महत्या की आशंका जता रही है।
राज्य में चुनाव आयुक्त नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जगह हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा UTTAR PRADESH में पंचायत चुनाव को लेकर HIGH COURT बड़ा फैसला
जानकारी मुताबिक राघोपुर पंचायत के गद्दी वार्ड 12 के मिश्री लल साह (50) के घर गंध आने पर ग्रामीणों ने इनकी सूचना मुखिया को दी। इसके बाद मुखिया सहित अन्य लोग घर कर बाहर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे। घर का एक कमरा भीतर से बंद था। लोगों ने खिड़की से देखा तो पांच लोगों का शव रस्सी के फंदे से लटक रहे थे।
मृतकों में मिश्री लाल साह उनकी पत्नी रेणु देवी 45 वर्ष, उनकी दो नाबालिग बेटी और एक बेटा शामिल है। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर एसपी मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुशांत कुमार चंचल सहित डीएसपी रामानंद कौशल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि अबतक कारणों का पता नहीं चल पाया है। फोरेंसिंक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने वाली है। पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस के मुताबिक घटना खुदकुशी है या कुछ और ये जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
SONBHADRA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया युवक, मौत BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जग BREAKING: छह राज्यों में बढे कोरोना केस, इस शहर में 21 तक मार्च लगा लॉकडाउन #BEAUTY : घर में बनने वाले आंवले के इन फेस पैक्स से पाएं खूबसूरत और बेदाग त्वचा ट्रांसपेरेंट ड्रैस में जाह्नवी कपूर ने बिखेरा जलवा देखें, तस्वीरें…
परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था
घटना के बारे में जो जानकारी निकल कर आ रही उसके अनुसार परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले शनिवार तक इस परिवार के लोगों को देखा गया था लेकिन उसके बाद से लोगों ने घर के किसी सदस्य को नहीं देखा।
शराब में मिलावट, चेक करेगी 11 टीमें #KANPURNEWS : पुलिस ने पूछा कितनी दफा हुआ रेप, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड UTTAR PRADESH: 8000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में आरोपी उदय देसाई, राहुल कोठारी से CBI की पूछताछ #UTTAR PRADESH : शराब पीने से दो की मौत कम तेल में घर पर आसानी से बनांए VEG SOYA KABAB