Bihar Boat Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां बच्चों को स्कूल ले जाने वाली एक नाव नदी में पलट गई। बताया जा रहा है नाव के पलटने के बाद से 14 बच्चे लापता हैं। जिन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। Bihar Boat Accident
सरल इलाज से एक साल में 92 दंपतियों को मिला माता पिता बनने का सुख
सवार थे 30 से अधिक बच्चे (Bihar Boat Accident)
बताया जा रहा है की नाव में 30 से अधिक बच्चे सवार थे। NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह घटना बागमती नदी पर हुई है, जिसका इलाका गायघाट थाना क्षेत्र के तहत आता है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब बच्चे भटगामा मधुरपट्टी के पीपल घाट से स्कूल जा रहे थे।
पुलिस हेडक्वॉर्टर पर हेलिकॉप्टर से उतरे कमांडो
BIG ACTION BY KDA VICE PRESIDENT VISAKH JI
बच्चों को बचाने गया एक युवा भी लापता (Bihar Boat Accident)
बच्चों को हादसे के बाद स्थानीय गोताखोर निकालने में लगे हुए हैं। अब तक कई बच्चे निकाल लिए गए हैं, लेकिन अभी भी बहुत से बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर कोहराम मचा हुआ है। वहीं, नदी के तेज बहाव के चलते गोताखोरों को बच्चों को निकालने में मुश्किल पेश आ रही हैं। नदी में बच्चों को बचाने गया एक युवा भी लापता बताया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
प्रशासन पर लगाए आरोप (Bihar Boat Accident)
बच्चों को स्कूल लेकर जा रही नाव पलटने से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस काफी देर से घटना स्थल पर पहुंची। जबकि, बचाव टीम ने भी अपना काम देरी से शुरू किया। वे सरकार से सालों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।