Bihar Cancelled Train: कोहरे का व्यापक असर से केजी रेलखंड पर परिचालित कामख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस 15620 एवं गया-कामख्या 15619 को विभाग के उच्च अधिकारी के आदेश पर 24 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। Bihar Cancelled Train
वेज-नॉनवेज एक साथ रखा, चूहे खा गए थे सब्जियां; एक्सपायरी माल फ्रिज में मिला
UP New District: नए साल से पहले यूपी में बना नया जिला, चार तहसील 67 गांव शामिल
इस एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने से इसमें सफर करने वाले यात्रियों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। अब कामख्या जाने वाले यात्रियों को दूसरे रूट की ट्रेनों से सफर करना पड़ेगा।
जबकि पहले से गया स्टेशन पर प्लेट फार्म के पुनर्विकास को लेकर पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल के उच्च अधिकारी के आदेश पर किउल-गया रेलखंड पर परिचालित चार जोड़ी ट्रेनों को 24 नवंबर से लेकर सात जनवरी 2025 तक यानी 45 दिनों के लिए परिचालन रद्द करने का आदेश दिया गया है। विभाग के आदेशानुसार पहले 03615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर व 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर, 03385 झाझा-गया पैसेंजर व 03386 गया-झाझा पैसेंजर, 03390 गया-किऊल पैसेंजर, 03393 किऊल-गया पैसेंजर व 03394 गया-किऊल पैसेंजर एवं 03627 किऊल-गया पैसेंजर आदि ट्रेनों को रद्द किया गया था। इन सभी ट्रेनों का परिचालन लंबे समय तक बाधित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इस रेलखंड पर सफर करने वाले यात्री दूसरे रूट की ट्रेनों में सफर करने को विवश हैं।
पौष पूर्णिमा से शुरू हो रहा महाकुंभ मेला, तिथियां
क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, नए साल में कब है, शुभ मुहूर्त
महाकुंभ में नहीं बिछडेंगे अपने, 56 थाने और 144 चौकियां बनाई जाएंगी