Advertisements
ARTI PANDEY
CHANDIGARH
बिहारी बाबू सांसद शत्रुघ्न सिन्हा रविवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशान साधते हुए उन्हें तानाशाह तक कह दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजेपेयी की जब सत्ता थी तो उस समय लोकशाही थी और आज तानाशाही है। रातों रात एक तुगलकी फरमान कर दिया जाता है। न तो पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी, कैबिनेट में किसी से यहां तक कि वित्त मंत्री को भी नहीं बताया जाता है और नोटबंदी कर दी जाती है। इससे कितने लोग मरे और कितने लोग परेशान हुए। रोजगार खत्म होने लगे, इसके बाद जीएसटी से देश का व्यापारी चौपट हो गया। इस जीएसटी का विरोध एक समय जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तब पुरजोर विरोध करते थे।
राफेल पर पीएम क्यों चुप
आखिर पीएम राफेल पर जवाब देने से क्यों बच रहे हैं। सांसद ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि पीएम दोषी है पर मैं यह भी कहता कि पीएम दोषी नहीं हैं। आखिर पीएम क्यों नहीं इस मुद्दे पर बोल रहे हैं।
अब मोदी के जवाब देने की बारी
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पुलवामा में आंतकी हमला हुआ आखिर कैसे यह सब हो रहा है। पहले तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह पर आरोप लगाया जाता था जवाब मांगा जाता है कि बार्डर से बारूद यहां कैसे आ जाता है। अब पीएम नरेंद्र मोदी के जवाब देने की बारी है।
अब खत्म हुई मन की बात
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज मन की बात खत्म हुई अब दिल की बात होगी।
चौकीदार चोर के लगे नारे
शत्रुघ्न सिन्हा ने भाषण के दौरान बोले कि चौकीदार और दूसरी तरफ से आवाज आई कि चोर है। उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं आप लोग कह रहे हैं।
केजरीवाल के कसीदे पढ़े
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के कसीदे पढ़ते हुए आम आदमी पार्टी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सज्जन हैं और देश के प्रति समर्पित हैं।
मुझे टिकट की कमी नहीं
यह चुनाव की रैली नहीं मिलन की बेला है। आप सोचते हैं कि मैं यहां कैसे आया हूं मैं तो बीजेपी का सांसद हूं और न मैने पार्टी छोड़ी है और न ही मुझे निकाला गया है।लोग कहते हैं अब पार्टी इन्हें टिकट नहीं देगी। यह भी तो जाने लें सभी कि मैं टिकट लूंगा कि नहीं। टिकट की कमी नहीं है। मेरे लिए पहले देश है बाकी सबकुछ बाद में है।
Loading...