Bithoor Festival : नाना साहब की जयंती के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नाना साहब की थीम पर ‘बिठूर महोत्सव ‘ 21 मार्च से 23 मार्च, 2025 के बीच आयोजित होगा। Bithoor Festival
ब्रेकर की ऊंचाई से युवक की मौत, बारात से लौटते भीषण हादसा
सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में ‘बिठूर महोत्सव समिति‘ की बैठक जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डीएम ने बिठूर महोत्सव में प्रारंभिक तौर पर अलग अलग समितियों आदि का गठन किए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer) को लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन अधिकारी बिठूर महोत्सव के आयोजन के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को प्रेषित करें ।
जनता दरबार में आखिर क्यों भडके उठे डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह?
RBI News: ₹50 के नोट पर आया बड़ा अपडेट
उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र एवं सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं डीसीएनआरएमएम यह सुनिश्चित करें कि बिठूर महोत्सव में 75 जनपदों के विभिन्न उत्पादों/एक जनपद एक उत्पाद की प्रदर्शनी, महाराष्ट्र तथा कानपुर नगर (KANPUR NAGAR) के सुप्रसिद्ध फूड प्रॉडक्ट के स्टॉल के लिए स्थान सुनिश्चित किया जाए। बिठूर महोत्सव में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चित्रकाला, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन के भी निर्देश दिए गए।
महोत्सव में महाराष्ट्र से आए हुए कलाकारों व अन्य कलाकारों द्वारा देश भक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव का मुख्य केंद्र बिंदु रहेगा 1857 की प्रथम स्वतंत्रता क्रांति में क्रांतिकारियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले शास्त्रों की प्रदर्शनी । महाराष्ट्र नाना साहब की जन्म भूमि थी, जबकि बिठूर उनकी कर्मभूमि रही है। महोत्सव नाना साहब की विरासत और उनके योगदान को प्रदर्शित करेगा।
काशी में 15 फरवरी तक नहीं होगा आरती का आयोजन, कमिश्नर बोले…
Transfer of 22 PCS officers in UP
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डॉ अर्जिता ओझा, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र सुधीर कुमार, सहसंयोजक सलाहकार नीरज श्रीवास्तव,सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।