Bithoor Mahotsav News : बिठूर महोत्सव (Bithoor Mahotsav) के उद्घाटन के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी के न पहुंचने से खफा डीएम ने मीटिंग के दौरान जमकर अधिकारी को फटकार लगाई। Bithoor Mahotsav News
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का विरोध, ‘हम कोई कूड़ेदान नहीं ……’,
दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर भारी मात्रा में कैश बरामद
सूत्रों के अनुसार DM ने कहा कि, ‘जब आप अपने ही विभाग के समारोह के उद्घाटन में नहीं पहुंची तो आगे और कैसे कम कर रही हैं, यह बहुत ही शर्म की बात है।‘ डीएम ने कहा कि, इससे यह जाहिर होता है कि विभाग किस तरह से अपनी मनमानी से कम कर रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी ने कहा कि, वह किसी मीटिंग में फंस गई थी, इस कारण से नहीं आ सकीं। इस पर भी डीएम ने काफी तल्खी दिखाई।
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बिठूर महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने कानपुर आ रहे हैं। इसको लेकर जिले के आला अधिकारियों ने नवीन सभागार में बैठक की। वे करीब साढ़े 4 घंटे तक कानपुर में रहेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों के साथ लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करेंगे। सीएम स्मार्ट सिटी से बन रहे चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर और चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे बिठूर महोत्सव जाएंगे और समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष को हाईकोर्ट से जमानत
सावधान-अशोक, गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसाले दूसरी जांच में भी फेल तो
डीएम समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण
शनिवार सुबह डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और नगर आयुक्त सुधीर कुमार व अन्य अधिकारियों ने चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण स्मार्ट सिटी फंड से करीब 90 करोड़ रुपए से कराया जा रहा है।
चमकाया जा रहा पूरा रूट
सीएम के आगमन को देखते हुए नगर निगम कर्मचारियों ने रूट को चमकाना शुरू कर दिया है। सीएम के कन्वेंशन सेंटर व मेट्रो के जाने के चलते गंदगी को साफ किया गया। जगह-जगह इकट्ठा मलबे को हटाया गया। टूटे हुए डिवाइडर को ठीक किया गया। फिलहाल कन्वेंशन सेंटर का काम 85 फीसदी पूरा हो गया है।
जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को शहर आकर बिठूर महोत्सव का समापन करेंगे। उससे पहले वह सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जनप्रतिनिधियों के साथ भी सीएम की बैठक होगी। सीएम के 11 से 12 बजे के बीच में आने की उम्मीद है।
कराई जा रही कन्वेंशन सेंटर की सफाई
नगर निगम की टीम ने कन्वेंशन सेंटर को साफ कराने की कवायद शुरू कर दी है। चुन्नीगंज के आस-पास खराब लाइटों को ठीक किया जा रहा है। नगर निगम अफसरों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक
नवीन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक, यातायात, जयपुरिया व दादानगर क्रासिंग ओवरब्रिज समेत दूसरी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। वह शहर में इस दौरान गंगा रिवर फ्रंट, उसे बिठूर के परियर पुल तक गंगा पथ के रूप में जोड़ने पर भी चर्चा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट प्रस्तावित कार्यक्रम
-11 बजे: मुख्यमंत्री पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे।
-11:30 बजे: चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण शुरू करेंगे।
-12:00 बजे: सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक।
-2:00 बजे: नवीन सभागार से निकल कर पुलिस लाइन हेलीपैड से बिठूर रवाना होंगे।
-3:30 बजे: बिठूर महोत्सव में संबोधन, प्रदर्शनी व कलाकारों की प्रस्तुतियां देखेंगे।