कौस्तुभ मिश्रा
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोट बैंकों पर सभी दल की नजरें हैं। ब्राह्मण वोटरों के समर्थन को पाने के लिए राजनीतिक पार्टियां किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। कानपुर की किदवई नगर विधानसभा में एक होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय कपूर की ओर से लगाई गई इस होर्डिंग में एक शख्स सिद्धनाथ की फोटो लगाई गई है, लेकिन उनके परिजनों का कहना है कि सिद्धनाथ का निधन को एक साल बीत चुका है। वह बीजेपी के बड़े कार्यकर्ता भी रह चुके है। कोरोना काल में उनका देहांत हो गया था, तब यह नेताओं में से कोई पूछने तक नहीं आया था।
GORAKHPUR : हत्या पर ब्राह्मण और दलित नेता राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे BREAKING : उत्तर प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, कई और पाबंदियां हटीं शराब के शौकीनों को हाई कोर्ट से झटका, नहीं मिल सकेगी यह सुविधा #KANPUR : डीजीपी मुकुल गोयल ने किया पुलिस हॉस्पिटल का उद्घाटन यूपी में बाबा और 40 चोरों की सरकार : संजय सिंह ऑक्सीजन से हुई मौत, केंद्र ने नहीं मांगी कोई रिपोर्ट : मनीष सिसोदिया
होर्डिंग लगने के बाद अब भारतीय जनता हमलावर हो गई है। क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का कहना है जिन सम्माननीय बुजुर्गों का निधन हुए एक वर्ष से भी अधिक का समय हो चुका है उनकी फोटो का दुरुपयोग करके लोगों को भ्रमित करने का कार्य सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। क्या प्रियंका गांधी जी के पास कोई ईमानदार प्रत्याशी ही नहीं बचा है। ऐसे लोग भाजपा के सम्मानित साथियों की फोटो भी लगा रहे हैं। जिससे स्पष्ट है कि ऐसे लोगों को कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी को विचार करना चाहिए।
BREAKING : पुर्वांचल से बडी खबर, क्या #भाजपा को तिवारी हाता से मिल गई ब्राह्मण ‘प्रेम’ की काट? मुकुल गोयल को DGP बनाए जाने को HIGHCOURT में चुनौती HIGHCOURT : पंद्रह वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं #SUPREMECOURT ने चुनाव में अपराधीकरण पर दिया अहम फैसला