#BJP के ‘शत्रु’ ने फिर किया #ModiGovernment पर हमला
AGENCY
अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता और बीजेपी सांसद #Shatrughan Sinha ने एक बार फिर से #ModiGovernment पर हमला बोला है। संसद और सरकार के हालात पर ‘बागी’ सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर कहा, “हम सीट बांधने का सुधाव देते हैं क्योंकि आगे अशांत समय है। हमने पहले ही बिना कामकाज वाले संसद सत्र का अनुमान लगाया था। संसद सत्र में हमारे लोगों के जाम की वजह से कठिन दिन हमारी ओर घूर रहे हैं।
कागज लहराते हुए आसन के पास पहुंच गए नारायण यादव
- गौरतलब है कि लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बावजूद अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के हंगामे के कारण आज दूसरे दिन भी इसे सदन के समक्ष पेश नहीं किया जा सका और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
- राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादव भी कुछ कागज लहराते हुए आसन के पास पहुंच गए।
- शोर-शराबे के बीच ही अध्यक्ष ने जरूरी दस्तावेज सदन पटल पर रखवाए।
- एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर अन्नाद्रमुक और टीआरएस के सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में बैनर और प्लेकार्ड लेकर अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गये तथा नारेबाजी करने लगे।
Loading...