Blood moon eclipse date 2025: साल 2025 का पहला ग्रहण ‘पूर्ण चंद्रग्रहण’ होगी, जो बहुत खास होने वाला है क्योंकि इसके साथ एक अनोखी खगोलीय घटना देखने को मिलेगी, जिसे ‘ब्लड मून’ कहते हैं. Blood moon eclipse date 2025
जानते हैं, उर्मिला को किसने दिया था सोने का वरदान
नीली रोशनी को बिखेर देते हैं…
दरअसल, पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान, पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाती है. यह चंद्रमा को सूर्य के प्रकाश से छिपा देता है. जब ऐसा होता है, तो चंद्रमा की सतह तक पहुंचने वाला एकमात्र प्रकाश पृथ्वी के वायुमंडल के किनारों से होता है. इस समय वायुमंडल से हवा के अणु ज्यादातर नीली रोशनी को बिखेर देते हैं. बाकी रोशनी लाल चमक में परिवर्तित होकर चंद्रमा की सतह पर बिखर जाती है, जिससे चंद्रमा ‘लाल रंग’ का दिखाई देता है, जिसे ‘ब्लड मून’ कहते हैं. ऐसे में यह ग्रहण किस दिन और कितने बजे लगेगा और कहां-कहां नजर आएगा आपको आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है. Total Lunar eclipse 2025
भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें, लग सकता है भारी दोष
इस साल यह अनोखी घटना आसमान में 13-14 मार्च की रात नजर आएगी. जिसका प्रमुख केंद्र उत्तरी अमेरिका होगा, जहां लोग ‘ब्लड मून’ का दीदार स्पष्ट रूप से कर सकेंगे. Total Lunar eclipse 2025
कहां-कहां दिखेगा ब्लड मून 2025 (Where will the Blood Moon 2025 be visible)
इसके अलावा साल का पहला चंद्रग्रहण ‘ब्लड मून’ पश्चिमी यूरोप, पश्चिमी अफ्रीका और अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी देखा जा सकेगा. लेकिन भारत में यह दुर्लभ आकाशीय दृश्य नहीं देखने को मिलेगी क्योंकि भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण सुबह 11 बजकर 56 मिनट से शुरू होगा. यानी इस समय भारत में दिन होगा. जिसके कारण पूर्ण चंद्रग्रहण नजर नहीं आएगा. लेकिन भारतीयों को निराश होने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए साल के पहले चंद्र ग्रहण को देख सकते हैं.
क्या होता है एकोदिष्ट श्राद्ध, कैसे Bhishma Pitamah से जुड़ा है कनेक्शन?
साल 2025 का दूसरा चंद्रग्रहण कब लगेगा (When will the second lunar eclipse of the year 2025 take place)
साल का दूसरा चंद्रग्रहण 7-8 सितंबर को लगेगा. यह यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, पश्चिमी उत्तरी अमेरिका, पूर्वी दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में नजर आएगा.
खालिस्तानी संगठन का दावा- महाकुंभ में कराया ब्लास्ट
महाकुंभ मेले में आग की तस्वीरें, लाखों के नोट जले
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जले