BOLLYWOOD NEWS: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को एक कंट्रोवर्शियल डायरेक्टर के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने हमें ब्लैक फ्राइडे, नो स्मोकिंग, देव डी, गुलाल और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं। BOLLYWOOD NEWS
Samantha Ruth Prabhu: ‘मेरे बारे में बहुत गलत बातें की गईं’
Nagarjuna के छोटे बेटे Akhil Akkineni ने रचाई सगाई
क्यों लगाई गई थी फिल्म पर रोक
अब इसकी रिलीज डेट के बादल छंटते नजर आ रहे हैं। के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य, जॉय फर्नांडिस और तेजस्विनी कोल्हापुरे अभिनीत यह फिल्म, पुणे में 1976-77 में जोशी-अभ्यंकर की सिलसिलेवार हत्याओं से काफी हद तक प्रेरित थी। फिल्म का नाम था पांच। उस दौरान फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई और सीबीएफसी ने कुछ फिल्म से कई सीन्स हटाने की बात कही।
बोर्ड ने हिंसा के सीन्स और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के चित्रण के कारण आपत्ति जताई थी। अनुराग ने बहुत मेहनत की लेकिन फिल्म की रिलीज को हरी झंडी नहीं मिल पाई। थिएटर के अलावा फिल्म को डिजिटल रिलीज की भी अनुमति नहीं मिली।
लॉरेंस ने चंडीगढ़ के 2 क्लबों के बाहर ब्लास्ट कराया; एक क्लब रैपर बादशाह का
रिलीज हुआ पहला गाना ‘नैन मटक्का’
22 साल बाद रिलीज होगी फिल्म
लेकिन फिल्म को बीते सालों में कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया। जिन लोगों ने भी इसे देखा वहां से इसे काफी तारीफ सुनने को मिली। एक तरफ जहां फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई वहीं इसके पाइरेटड वर्जन कई जगह उपलब्ध हैं। अब 22 साल बाद फिल्म को ऑफिशियल रिलीज मिलने वाली है। अब प्रोड्यूसर टीटू शर्मा ने इसकी रिलीज के बारे में बात की है।
Most popular male film stars in India
इस हफ्ते ओटीटी पर देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा
“पांच अगले साल सिनेमाघरों में जरूर रिलीज होगी। मैं इसे अगले 6 महीनों में रिलीज करने का प्लान कर रहा हूं।” उन्होंने बताया, “फिल्म के नेगेटिव्स को रीस्टोर किया जा है। जैसे ही ये तैयार होते हैं, हम फिल्म रिलीज कर देंगे।”