Bollywood News: फिल्मी दुनिया के सितारों की एक्टिंग के साथ उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है। खास करके अभिनेत्रियों के लिए मेकअप के जरूरी हिस्सा माना जाता है। Bollywood News
56 साल पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रच दिया था इतिहास
सबसे शापित फिल्म जिसके बनने पर हुई थीं 20 मौतें
मगर आज हम आपको फिल्मी दुनिया की उस अदाकारा के बारे में बताने वाले हैं जो अब तक के अपने करियर में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं मगर किसी भी फिल्म के लिए उन्होंने हेवी मेकअप की जगह अपनी सादगी के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं डायरेक्टर
फिल्मों में मेकअप, हेयर स्टाइल ये सभी काफी जरूरी माने जाते हैं, हालांकि साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) के केस में ऐसा नहीं है। अभिनेत्री ने कई सारी ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें वो नेचुरल लुक में नजर आई हैं। एक्ट्रेस से एक इंटरव्यू के दौरान मेकअप पर बात की गई थी। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि ऐसा नहीं हैं कि उन्होंने मेकअप नहीं किया है। कई फिल्मों के लुक टेस्ट के दौरान फिल्ममेकर उनके लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट करते हैं।
“बिना मेकअप कॉन्फिडेंट फील करती हूं”
इंटरव्यू में आगे उनसे पूछा गया कि फिल्मी दुनिया में रहते हुए मेकअप न करके फिल्म कैसे करती हैं। इस पर साई ने बताया कि डायरेक्टर उनका मेकअप करवाते हैं, लेंस लगाते हैं, लेकिन निर्देशकों को वो नैचुरल लुक में ज्यादा पसंद आती हैं। उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि कई लोगों को फिल्मों के दौरान मेकअप के साथ कॉन्फिडेंट फील होता है, लेकिन उन्हें बिना मेकअप ही ज्यादा सही और कॉन्फिडेंस महसूस होता है।
साई पल्लवी के बारे में…
एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग करियर तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों से शुरू किया था। वो पहली बार साल 2015 में मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साई ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े स्टार के साथ काम किया है। बता दें कि साई पल्लवी बहुत जल्द रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ भी एक फिल्म पर काम कर रही हैं।