Bollywood News : रणबीर (Ranbir Kapoor) ने उस दिन को याद किया जब डॉक्टरों ने कहा कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत किसी भी वक्त हो सकती है। यह सच जानकर उन्हें पैनिक अटैक आया। Bollywood News
PARIS OLYMPICS OPENING CEREMONY
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
वहीं, रणबीर ने ऋषि कपूर की मौत के बाद रोए नहीं थे और ना ही उन्हें पिता की कमी का एहसास हुआ था। बता दें, 30 अप्रैल 2022 को कैंसर की वजह से ऋषि कपूर की मौत हो गई थी।
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के अनुसार- रणबीर ने कहा- मैंने बहुत पहले ही रोना छोड़ दिया था। पापा की मौत के बाद भी मैं रोया नहीं था। एक दिन जब मैं रात में हॉस्पिटल में था, तब डॉक्टर ने कहा था- ये उनकी (ऋषि कपूर) आखिरी रात है। वे कभी भी जा सकते हैं।
रीमेक के साथ फिर लौट रहे हैं अक्षय कुमार
मुझे याद है कि रूम में जाने के बाद मुझे पैनिक अटैक आ गया था। समझ नहीं आ रहा था कि खुद को एक्सप्रेस कैसे करूं। उस वक्त बहुत कुछ हो रहा था, जिसे मैनेज करना था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने शोक मनाया था, या मुझे उनकी कमी का एहसास था।
फिल्मों में अब ‘लंगड़ा’ और ‘अपंग” जैसे शब्द नहीं चलेंगे!
रिलीज हुआ ‘मनोरथंगल’ का ट्रेलर
रणबीर ने आगे कहा- जब न्यूयॉर्क में पापा का ट्रीटमेंट चल रहा था, तब हमने एक साल साथ वक्त बिताया था। वे अक्सर इस विषय पर चर्चा करते थे। मैं 45 दिनों तक वहाँ था। वे एक दिन आए और रोने लगे। उन्होंने मेरे सामने कभी ऐसा नहीं किया। मेरे लिए यह सब बहुत अजीब था। मुझे नहीं पता था कि क्या मुझे उन्हें गले लगाना चाहिए था या पकड़ना चाहिए था। मुझे सचमुच दूरी का एहसास हुआ। मैं खुद को कसूरवार मानता हूं कि मैं हमारे बीच की दूरी को कम नहीं कर पाया। ना उन्हें गले लगाकर थोड़ा प्यार दे पाया।
रणबीर ने आगे कहा- आपकी परवरिश ऐसी की जाती है, जहां आपको जिम्मेदार होने का एहसास कराया जाता है। मेरे दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही थीं। मेरे पास मां, बहन, पत्नी, बेटी हैं और मेरे पिता का निधन हो चुका है। क्या मैं अपनी कमजोरी दिखा सकता हूं। मुझे नहीं पता कि यह क्या है, लेकिन मैं इसे दिखाना नहीं चाहता हूं।
THANGALAAN : रिलीज हुआ विक्रम की फिल्म का ट्रेलर