#Bollywood : क्या गुमनाम हो चुके सितारों का…
पिछले कुछ समय में वेबसीरीज़ और डिजिटल प्लेटफॉर्म के चलते मनोरंजन लोगों की पॉकेट में समा गया है. हाई क्वॉलिटी स्मार्टफोन और हाई स्पीड इंटरनेट के आने के साथ ही लोगों का फिल्में और टीवी को देखने का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है.
सितारों का मनरेगा बन गई है वेबसीरीज़
सिनेमाघरों से लेकर यूट्यूब तक, आज के दौर में हर माध्यम का दर्शक वर्ग मौजूद है. यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में डिजिटल माध्यमों पर वेबसीरीज़ और शोज़ में जबरदस्त उछाल आया है और इसके चलते फैंस अपने बीते दौर के फेवरेट सितारों को एक बार फिर रुपहले पर्दे पर देख पा रहे हैं. जानिए उन सितारों के बारे में जिनके लिए वेबसीरीज़ और डिजिटल प्लेटफॉर्म एक तरह से मनरेगा स्कीम हो चुके हैं.
अभय देओल
अभय देओल हालिया इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उन्हें उस तरह के रोल्स ऑफर नहीं हो रहे हैं जैसे रोल्स में उनकी दिलचस्पी है. साल 2009 में आई अनुराग कश्यप की देव डी से अभय देओल ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी और उन्हें मेनस्ट्रीम फिल्मों से इतर ऑफबीट सिनेमा का सितारा कहा जाने लगा था हालांकि अभय देव डी की सफलता को फिर से दोहरा नहीं पाए और कुछ फिल्में करने के बाद रुपहले पर्दे से गायब होते चले गए थे. ऐसा नहीं है कि उनकी लोकप्रियता में कमी आई है लेकिन बेहतर किरदारों की तलाश में अभय लंबे समय तक कैमरा से दूर रहे हैं. हालांकि डिजिटल प्लेटफॉर्म अभय को एक नया प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है और अभय देओल नेटफ्लिक्स की फिल्म चॉपस्टिक्स में नज़र आएंगे. इसके अलावा भी उनके पास कुछ वेबसीरीज़ के ऑफर्स हैं.
दिया मिर्जा
दिया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से की थी और इस फिल्म को आज भी कल्ट रोमांटिक फिल्मों में शुमार किया जाता है. हालांकि दिया इसके बाद ज्यादातर फ्लॉप फिल्मों में ही नज़र आईं और इक्का दुक्का इंप्रेसिव रोल्स ही उनकी झोली में गिरे. वे लगे रहो मुन्नाभाई और संजू जैसी सुपरहिट फिल्मों में नज़र आईं लेकिन इन फिल्मों में उनके रोल्स काफी औसत ही रहे. हालांकि वेबसीरीज़ ‘काफिर’ में दिया पहली बार एक पाकिस्तानी आतंकी का रोल निभा रही हैं और इस वेबसीरीज़ के ट्रेलर में दिया की एक्टिंग और इन्टेन्सिटी को देखकर कहा जा सकता है कि दिया का एक्टिंग के मामले में पुर्नजन्म हुआ है.
रॉनित
रॉनित ने फिल्मों से अपनी शुरुआत की थी लेकिन सफलता ना मिलने पर वे जल्दी ही टीवी इंडस्ट्री की तरफ मुड़ गए और एकता कपूर के धारावाहिक ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के किरदार मिस्टर बजाज से काफी लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहे. इसके कुछ सालों बाद उन्होंने फिर से फिल्मों का रुख किया और अपनी दमदार एक्टिंग से कैरेक्टर एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने लगे. उड़ान और अगली में उनके किरदारों को काफी पसंद किया गया. हालांकि उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली जिसके चलते वे कम ही फिल्मों में दिखने लगे. लेकिन वेबसीरीज़ की जबरदस्त हलचल से इंडस्ट्री के अच्छे टैलेंटेड लोगों को काम मिल रहा है और रॉनित जल्द ही टिस्का चोपड़ा के साथ वेबसीरीज़ हॉस्टेज़ में नज़र आएंगे.
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल यूं तो अब भी बॉलीवुड में काफी प्रासंगिक हैं लेकिन उन्होंने भी वेबसीरीज़ के माध्यम को एक्सप्लोर करना शुरु कर दिया है. अर्जुन की वेबसीरीज ‘दि फाइनल कॉल’ को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस वेबसीरीज़ के दो सीजन आ चुके हैं.
अली फजल
अली फजल ने आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स में कैमियो किया था जिसके चलते उन्हें काफी नोटिस किया गया था हालांकि अली अपनी सफलता को भुनाने में सफल नहीं हो पाए. इसके लगभग एक दशक बाद उन्हें वेबसीरीज़ मिर्जापुर से फिर जबरदस्त पहचान मिली.
टिस्का चोपड़ा
टिस्का चोपड़ा ने 90 के शुरुआती दौर में अपना करियर शुरू किया था. हालांकि उन्हें अपने करियर में सबसे ज्यादा पहचान काफी सालों बाद फिल्म ‘तारे जमीं पर’ से मिली. इसके बाद उन्हें कई माध्यमों में अपना हाथ आजमाया. उन्होंने शॉर्ट फिल्म चटनी से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और अब वे रॉनित रॉय के साथ एक वेबसीरीज़ हॉस्टेज में नज़र आने वाली हैं.
करिश्मा कपूर
बीते दौर की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी एकता कपूर की वेबसीरीज मेंटलहुड से रुपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं. करिश्मा ने इस शो के बारे में कहा था कि ये पूरा शो मदरहुड को लेकर है और मां बनने के बाद के कई तरह के इमोशन्स को इस शो में जाहिर किया गया है. इस सीरीज़ में करिश्मा मीरा शर्मा नाम का किरदार निभा रही हैं.