#Bollywood का वो निर्देशक जिसके पास खुद चलकर आया था #Oscar
भारतीय सिने जगत के इतिहास में सत्यजीत पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास ऑस्कर अवॉर्ड खुद चलकर आया था. सत्यजीत के काम को देखकर अगर उन्हें चलता फिरता फिल्म संस्थान कहा जाए तो इसमें अतिश्योक्ति नहीं है. सत्यजीत ने देश में ही नहीं पूरी दुनिया में अपने काम का लोहा मनवा चुके हैं. आज सत्यजीत रे का जन्मदिन है. उनका जन्म कोलकाता 1921 में हुआ था.
वे तीन साल के थे तभी पिता की मौत हो गई थी. मां सुप्रभा को उनकी परवरिश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. सत्यजीत ने 1943 में ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम किया था. उस दौरान उन्होंने कई मशहूर किताबों का कवर डिजाइन किया था जिसमें जिम कार्बेट की मैन इट्स ऑफ कुमाऊं और जवाहर लाल नेहरु की डिस्कवरी ऑफ इंडिया शामिल है.
कई रेखाचित्र भी तैयार किए
विभूतिभूषण बंधोपाध्याय के मशहूर उपन्यास पाथेर पांचाली का बाल संस्करण तैयार करने में सत्यजीत रे ने अहम भूमिका निभाई थी. इसका नाम था अम अंतिर भेपू (आम के बीज की सीटी). इस किताब से सत्यजीत काफी प्रभावित हुए. उन्होंने इस किताब के कवर के साथ इसके लिए कई रेखाचित्र भी तैयार किए जो बाद में उनकी पहली फिल्म पाथेर पांचाली के खूबसूरत और मशहूर शॉट्स बने.
1950 में रे को अपनी कंपनी के काम से लंदन जाने का मौका मिला. वहां पर उन्होंने कई फिल्में देख डाली. भारत वापस लौटने के दौरान सत्यजीत ने तय कर लिया था अब पाथेर पांचाली पर फिल्म बनाएंगे.
परदे पर आई पाथेर पांचाली
1952 में सत्यजीत रे ने एक नौसिखिया टीम लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू की. एक नए फिल्मकार पर कोई दांव लगाने को तैयार नहीं था तो खुद के पास जितने पैसे थे फिल्म में लगा डाले यहां तक कि उन्होंने पत्नी के गहने जेवर तक गिरवी रख दिए.कुछ दिनों बाद पैसे खत्म हो गए और शूटिंग रोकनी पड़ी. उन्होंने कुछ लोगों से मदद लेने की कोशिश की. लेकिन वे फिल्म में अपने हिसाब से कुछ बदलाव चाहते थे जिसके लिए रे तैयार नहीं थे. आखिर में पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी मदद की और 1955 में पाथेर पांचाली परदे पर आई.
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
इस फिल्म ने समीक्षकों और दर्शकों का दिल खुश कर दिया. कोलकाता में कई हफ्ते हाउसफुल चली इस फिल्म को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले. इनमें फ्रांस के कांस फिल्म फेस्टिवल में मिला विशेष पुरस्कार बेस्ट ह्यूमन डॉक्यूमेंट भी शामिल है.
उनके पास पहुंचाया जाएगा अवॉर्ड
1992 में सत्यजीत रे को ऑस्कर (ऑनरेरी अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट) देने की घोषणा की गई लेकिन उस दौरान वे बहुत बीमार थे. ऐसे में ऑस्कर के पदाधिकारियों फैसला लिया कि ये अवॉर्ड उनके पास पहुंचाया जाएगा. पदाधिकारियों की टीम कोलकाता में सत्यजीत रे के घर पहुंची और उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके करीब एक महीने के भीतर ही 23 अप्रैल 1992 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया.