RAHUL PANDEY
Two Friends Killed in Hit and Run: बिल्हौर जीटी रोड पर कोल्ड स्टोरेज के सामने बुधवार रात को बाइक सवार को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गई। गांव में रहने वाले दोनों युवक गहरे दोस्त थे। हादसे की खबर मिलते ही गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे के बाद पहुंची बिल्हौर पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका। (Two Friends Killed in Hit and Run)
भागने के चक्कर में कुचलने से मौत (Two Friends Killed in Hit and Run)
बिल्हौर के बहमनी गांव का अभय कमल (26) जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। वह होली के चलते घर आया था और बुधवार रात को डुडवा जमौली गांव में रहने वाले दोस्त विकास उनसे मिलने आया हुआ था। अभय अपनी बाइक से दोस्त शैलेंद्र यादव को डुडवा जमौली गांव छोड़ने जा रहा था। बिल्हौर जीटी रोड कोल्ड स्टोरेज के पास तेज रफ्तार किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
CYBER FRAUD FROM MOVIE LINK OF THE KASHMIR FILES: मोबाइल यूजर्स रहें सतर्क, जानिए बचने के टिप्स
इसके बाद भागने के चक्कर में वाहन चढ़ाते हुए निकल गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही दोनों दोस्तों के घर ही नहीं पूरे गांव में मातम छा गया।
थाना प्रभारी धनेष प्रसाद ने बताया कि दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा। टक्कर मारने वाले वाहन की सीसीटीवी फुटेज से तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
HIGH COURT: पुलिस अधिकारी की बर्खास्तगी को किया रद्द
परिवार का इकलौता सहारा थे दोनों दोस्त (Two Friends Killed in Hit and Run)
गांव के प्रधान राजेश पाल ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक अपने परिवार के इकलौते सहारा थे। दोनों होली में अपने-अपने घर आए थे। हादसे में युवकों की मौत ने परिवार ही नहीं पूरे गांव को झकझोर दिया है। बदहवास माता-पिता और परिवार के लोगों को गांव के लोगों ने किसी तरह संभाला।
ALERT WHEN HOLI AND ZUMA ARE ONE DAY: कानपुर में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती BEWARE OF COLORED KACHRI ON HOLI: हानिकारक रंगों से तैयार 718 किलो पापड़ सीज, मचा हड़कंप