RAHUL PANDEY
Fancy Number Craze : सिटी ब्यूटीफुल (Chandigarh) चड़ीगढ़ में फैंसी नंबरों के खाफी दिवाने हैं। वाहनों में लगने वाले नंबर प्लेट में अपने मनपसंद फैंसी नंबर के लिए लाखों तक खर्च कर देते हैं। बीते रोज रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने सीएच 01-सीजे सीरीज के फैंसी नंबरों की ऑक्शन की। इस ऑक्शन में सीएच 01-सीजे-0001 नंबर सबसे महंगा 15.44 लाख रुपये में बिका। यह वीआइपी नंबर किसी कार के लिए नहीं बल्कि 71 हजार रुपये की स्कूटी के लिए खरीदा गया है। इस नंबर के शहर के रहने वाले बृज मोहन ने खरीदा है। उनका कहना है कि उन्होंने यह नंबर शौक को पूरा करने के लिए खरीदा है। बृज मोहन की चाहत थी कि उनके पास चंडीगढ़ का वीआइपी नंबर हो।
HUNUMAN JI ने भी लिखी थी रामायण, सबसे पहले सुनी थी श्रीमद्भागवत गीता
घर पर भी बना सकते हैं मार्केट में मिलने वाली कुल्फी
नंबर 0002 बिका इसे 5.46 लाख रुपये में खरीदा (Fancy Number Craze)
वहीं, इस सीरीज का दूसरा सबसे महंगा नंबर 0002 बिका इसे 5.46 लाख रुपये में खरीदा गया। इस सीरीज के साथ आरएलए ने पिछली सीरीज के बचे नंबरों को भी नीलाम किया। 14 से 16 अप्रैल तक पसंद के नंबर के लिए बिड सब्मिट कर सकते थे। 378 रजिस्ट्रेशन नंबर इस ऑक्शन में बेचे गए। इससे आरएलए ने कुल 1.50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाया। इससे पहले पिछली सीरीज सीएच-01 सीएच सीरीज का 0001 नंबर अभी तक इतिहास का दूसरा सबसे महंगा नंबर 24.4 लाख रुपये में नीलाम हुआ था। 15 लाख रुपये में कई नामी ऑटोमोबाइल कंपनियों की लग्जरी एसयूवी कार आ सकती है, लेकिन शोक के लिए चंडीगढ़ में फैंसी नंबर खरीदा जा रहा है।
13 साल बाद मिली सजा, वकील समेत सात को उम्र कैद, लगा सबसे बड़ा जुर्माना
अलीगढ़, वाराणसी समेत 6 जिलों के डीएम और पुलिस अधिकारियों की लिस्ट तैयार