ब्रेन ट्यूमर भी नहीं तोड़ सकी हौसला, ब्यूटी कम्पीटीशन में दिखाया जलवा
कहते हैं हौसला बुलंद हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है। बनारस की 31 साल की सोनिया सिंह ने हौसले की अनोखी मिसाल पेश की है। ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से परेशान सोनिया ने शादीशुदा महिलाओं के लिए आयोजित ब्यूटी कॉम्पटीशन में उन्होंने मिसेज कर्नाटक 2018 का ख़िताब जीता।
खुद की कम्पनी शुरू की
- इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए उन्होंने क्वालिफ़ाई कर लिया है। साथ ही राज्य स्तर का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।
- सोनिया पांच सालों से इस बीमारी से जूझ रही है। इस बीमारी से परेशान मरीज अवसादग्रस्त हो जाते हैं। इसके बावजूद सोनिया ने हिम्मत नहीं हारी और अपना संघर्ष जारी रखा।
- सोनिया ने साहस से इस बीमारी का सामना किया और अपने शौक को निखारने का सिलसिला जारी रखा। इसी दौरान उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता की तैयारी जारी रखी।
- उन्होंने खुद की कम्पनी शुरू की।
- वे इससे पहले एयर होस्टेस रह चुकी हैं और फिलहाल मोटिवेशन स्पीकर हैं।
- सोनिया कहती हैं कि वे इस मामले में भाग्यशाली हैं कि उनका ट्यूमर कैंसर में नहीं बदला।
- वे मानती हैं कि जीवन में हमेशा सकारात्मक रहते हुए आगे बढ़ना चाहिए और किसी भी बाधा से हार नहीं माननी चाहिए।
Loading...