#रेड जोन घोषित कर दिया है
#Gorakhpur : बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैंपस को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बृहस्पतिवार को red zone घोषित कर दिया है मेडिकल कॉलेज के पीछे हाइडिल के पास दीवार को ऊंचा करते हुए क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक कराने की बात कही है।
डीएम के. विजयेंद्र और एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता बृहस्पतिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। सबसे पहले कोविड-19 ब्लॉक गए और भर्ती मरीजों की जानकारी ली।
अफसरों ने कानपुर#डीएम के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, नोटिस जारी
इसके बाद कॉलेज के बीच हाइडिल के पास चली दीवार और मेडिकल परिसर के टाइप-वन और टू के आवासों की जानकारी भी ली।
अवैध रूप से ठेला लगा रहे दुकानदारों को हटाने के निर्देश
यहां उन्हें बताया गया कि कुछ जगहों पर दीवारें क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं। इस पर डीएम ने कहा कि हाइडिल के पास स्थित दीवार को ऊंचा करके क्षतिग्रस्त दीवारों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज गेट पर अवैध रूप से ठेला लगा रहे दुकानदारों को हटाने के निर्देश दिया है। इसकी जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी को दी गई है।
मरीज के साथ एक व्यक्ति को मिलेगी अनुमति
कैंपस रेड जोन घोषित होने के बाद अब मरीज के साथ केवल एक व्यक्ति को ही रहने की अनुमति मिलेगी। कोविड-19 एरिया में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बीआरडी के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि अगर कॉलेज कैंपस में कोई भी व्यक्ति बेवजह घूमता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कैंपस रेड जोन घोषित हो चुका है। ऐसे में केवल डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और मरीज ही कैंपस में आ-जा सकते हैं।
चलाई जाएगी प्री-पेड टैक्सी
मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में आ रहे मरीजों को किसी तरह एंबुलेंस से परिजन लेकर आ तो जा रहे हैं लेकिन इलाज के बाद उनके जाने की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। मरीजों और तीमारदारों की इस परेशानी को देखते हुए डीएम ने मेडिकल कॉलेज से प्री-पेड टैक्सी चलाने का फैसला किया।
मेडिकल कॉलेज गेट के पास प्रीपेड टैक्सी बूथ बनाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस व एआरटीओ के कर्मचारी मरीजों और तीमारदारों का सहयोग करेंगे। एआरटीओ विभाग किराया निर्धारित करेगा। मरीज के तीमारदार के पास एक पर्ची, एक ड्राइवर के पास और वहां मौजूद कर्मी के पास एक पर्ची रहेगी।