पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly election) से पहले लुधियाना (Ludhiana) के पुराने कचहरी परिसर की दूसरी मंजिल में धमाका हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकान भी हिलने लगे। लोग दहशत में बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वकील नरिंदर आदिया ने इसकी पुष्टि की है। करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
UT में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगा प्रतिबंध #KANPURNEWS : बाबुजी प्रणाम कहकर पैर छुए और अधिवक्ता को मारी गोली अगले साल से लागू हो रहा क्रेडिट और डेबिट कार्ड का नया नियम
विस्फोट सेकंड फ्लोर पर जज स्वेता दास की अदालत के सामने बाथरूम और रिकार्ड रूम के पास हुआ है। जज स्वेता दास छुट्टी पर थी, इसलिए उनकी अदालत में कोई सुनवाई नहीं थी। प्रत्यक्षदर्शी सुधीर कुमार का कहना है कि जोरदार धमाका हुआ और अचानक धुआं ही धुआं हो गया। घायलों में एडवोकेट कुलदीप मंड भी शामिल हैं। उन्हें जीएमसी ले जाया गया है। सीपी गुरप्रीत भुल्लर भी मौके पर हैं।
जानें, क्यों किया जाता है गौ दान और क्या है धार्मिक महत्व #KANPURNEWS : पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार, कारोबारी का भांजा बनकर की ठगी #GORAKHPUR : जाम के झाम में फसे वनमंत्री
रिकार्ड रूम में दबे हो सकते हैं कई कर्मचारी
इधर, रिकॉर्ड रूम में कई कर्मचारियों के दबे होने की सूचना है। पुलिस (POLICE) ने सारा कोर्ट कांप्लेक्स खाली करवा दिया है। वकीलों का आरोप कि कचहरी परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। उनका आरोप है कि धमाके के पौने घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है।
जानें, क्यों मनाया जाता है #CHRISTMAS, क्या है इसका इतिहास लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल करने के प्रस्ताव पर मुहर जानें, पूजा में क्यों करते हैं शंख का उपयोग राज्यों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगाए ये प्रतिबंध
विस्फोट के समय मौके पर बड़ी संख्या में लोग थे। पुलिस अधिकारी अभी कुछ बता नहीं रहे। उनका कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। अभी उनका ध्यान राहत एवं बचाव कार्य पर है। पुलिस का कहना है कि जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
#KANPURNEWS : पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला #UTTARPRADESH : पुलिस की लापरवाही से गई बेटे की जान
विस्फोट इतना जोरदार था कि बिल्डिंग के सभी शीशे टूटकर बिखर गए। छत पर चारों ओर खून के छींटें बिखरे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। धमाके से इमारत को काफी नुकसान हुआ है। इमारत के काफी हिस्से टूटकर नीचे गिर गए हैं।
साल 2022 में कब-कब हैं सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, देखें… #KANPUR में लव-जिहाद पर 10 साल की कैद, 30 हजार का जुर्माना