वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था
केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं प्लेन हादसे में दोनों पायलट समेत अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है.
विमान हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केरल के राज्यपाल से बात की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया के के विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है।
यह भी खबरें पढें :
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
#SAWAN : जानिए शिव के डमरू का महत्व
ऐसा, ज्योतिर्लिंग जिसके दर्शन मात्र से ही होती हैं हर मनोकामना पूरी
केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने बताया कि विमान हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। लोगों को अभी तक विमान से निकालने की कोशिश की जा रही है। बाकी सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा। बता दें कि विमान लैंडिग करते समय रनवे से फिसल गया। यह हादसा कोझिकोड के कारिपुर एयरपोर्ट पर हुआ है। ये फ्लाइट दुबई से कोझिकोड आ रही थी। इसका नंबर (IX-1344) था।
Death toll in Kerala plane crash rises to 17; 2 pilots dead, all 4 crew members safe: Air India Express
Read @ANI Story | https://t.co/afFVrCeQxe pic.twitter.com/nNQINNR0Ul
— ANI Digital (@ani_digital) August 8, 2020
विमान हादसे पर पीएम मोदी ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोझिकोड में हुए विमान हादसे से आहत हूं। मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों को जल्द ठीक किया जाए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बताया हादसे को लेकर उन्होंने केरल के सीएम पिनाराई से फोन पर बात की है। अधिकारी घटनास्थल पर हैं और हादसे में घायल हुए लोगों को सहायता दी जा रही है।
Pained by the plane accident in Kozhikode. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Kerala CM @vijayanpinarayi Ji regarding the situation. Authorities are at the spot, providing all assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने पुलिस और अग्निशमन बल को निर्देश दिया कि वह कारिपुर में कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CCJ) में विमान दुर्घटना के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई करें। अधिकारियों को बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी सीएम ने निर्देश दिया है।
join me
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/
https://jaihindinews.blogspot.com/
https://videshnews.blogspot.com/