दिल्ली एनसीआर में बारिश का अनुमान
#BREAKING : मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज दिल्ली एनसीआर में बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश weather alerts की संभावना जताई है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से कई राज्यों के तापमान में कमी आई है. अगले कुछ दिनों तक यहां ऐसा ही मौसम रहने वाला है.
24 घंटे में कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है. वहीं, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश weather alerts का अनुमान है.
मध्यम बारिश के आसार
दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो कर्नाटक, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के आसार हैं.
बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शुक्रवार को आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खतरे को देखते हुए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में भारी बारिश
शुक्रवार को बिहार में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां 6 जून तक बारिश होने की संभावना है. बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी शुक्रवार को भारी बारिश weather alerts की संभावना जताई गई है.
यूपी
- उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
- राजस्थान में चक्रवातीय दबाव और पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ा है. इस वजह से आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.
- शनिवार से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.
मॉनसून प्रदेश में 20-22 जून तक पहुंचेगा. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है.
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार को भी बादल छाये रहे और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश weather दर्ज की गई. कई दिन से बादल छाये रहने और हवा चलने से राज्य में अधिकतम तापमान कम हुआ है. विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में बादल छाये रहने और बूंदाबांदी का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है.
गुजरात
भीषण चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के कारण गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार सौराष्ट्र क्षेत्र के पास दक्षिणी गुजरात के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश आई. शुक्रवार यानी 5 जून को भी यहां कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.
मप्र के बड़े हिस्से में हुई तेज बारिश
- इससे साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने से बुधवार रात से ही लोगों को गर्मी से राहत मिली.
- प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 46 जिलों में बारिश हुई है.
- मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश के इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
- इसके साथ ही तेज बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की भी संभावना है.