नाबालिग लड़कियों को माननीय से लेकर इंजीनियरों तक पहुंचाया जाता था
भोजपुर : जिले की पुलिस ने एक देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें पता चला है कि नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था और नाबालिग लड़कियों को माननीय से लेकर इंजीनियरों तक पहुंचाया जाता था। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पटना एवं भोजपुर के निवासी है।
संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई
महिला के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। इस दौरान दोनों की निशानदेही पर शुक्रवार को राजधानी पटना के तीन संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। जहां से पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई महिला और युवक दोनों मुख्य संचालक बताए जा रहे हैं।
देह व्यापार का धंधा कराए जाने का आरोप है
दोनों पर झांसा देकर नाबालिग लड़कियों को रखने एवं उनसे देह व्यापार का धंधा कराए जाने का आरोप है। इसे लेकर एक नाबालिग लड़की के भाई के बयान पर आरा के टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। जिसमें दोनों को आरोपी बनाया गया है।
देह व्यापार संचालकों के चंगुल से भागी एक नाबालिग का मेडिकल जांच शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने देह व्यापार के इस मामले में एक महिला समेत दो की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में देह व्यापार अधिनियम, दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार देह व्यापार का संचालन करने के आरोप में भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के मनियक्ष गांव निवासी संजय राम की पत्नी अनीता देवी एवं पटना के राजेन्द्रनगर,कदमकुआं निवासी बिगन महतो के पुत्र संजीत उर्फ सोनू उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है।
रात तक होती रही छापेमारी
पुलिस के अनुसार दोनों ने पूछताछ के दौरान अपने दो और सहयोगियों के नाम बताए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस के सहयोग से भोजपुर से सदर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में गई टीम ने जक्कनपुर, राजेन्द्र नगर, राम कृष्णनगर व भोपतपुर इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक-दो संदिग्धों को उठाए जाने की खबर है। रात तक छापेमारी होती रही।
पटना के बस स्टैंड इलाके में कराया जाता था सेक्स रैकेट का धंधा
इधर, पटना से भागकर आई नाबालिग लड़की से पुलिस ने पूछताछ की तो कई बातें खुलकर सामने आई। नाबालिग के अनुसार पटना के बस स्टैंड बाइपास इलाकेे में किराए पर घर लेकर सेक्स रैकेट का धंधा कराया जाता था।
अभी भी करीब दर्जन लड़कियों के इस रैकेट में संलिप्त
नाबालिग के भाई ने टाउन थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया हैं कि उसकी बहन समेत कई अन्य लड़कियों से अनीता एवं छोटू देह व्यापार का धंधा करवाते थे। कम पैसा मिलने के कारण कई लड़कियां भाग चुकी है। अभी भी करीब एक दर्जन लड़कियों के इस रैकेट में संलिप्त होने की बातें सामने आई है, जिनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे देह व्यापार कराए जाने की बात सामने आई है।