ARTI PANDEY
CHANDIGARH
चंडीगढ़ चाइल्ड एंड वुमन डेवलपमेंट कारपोरेशन ने अलग.अलग केटेगरी में 17 वेकेंसी निकाली हैं ।यह सभी वेकेंसी कांट्रेक्ट बेसिस पर भरी जाएंगी । इसमें सीनियर सिटीजन होम सेक्टर.43 में एक पोस्ट कंप्यूटर क्लर्क की निकली है । सेक्टर.24 वर्किंग वुमन हॉस्टल में भी कंप्यूटर क्लर्क की एक फीमेल केटेगरी में वेकेंसी निकली है । इन दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट और कंप्युटर नॉलेज होनी जरूरी है । 18/37 साल के आवेदक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।
घर भागे प्रेमी जोड़ों के प्रोटेक्शन सेंटर के लिए रिस्पेस्निष्ट कम कल्र्क नाइट ड्यूटी के लिए चाहिए । इसमें भी योग्यता ग्रेजुएशन और कंम्यूटर नॉलेज के साथ चाहिए ।कारपोरेशन हेड ऑफिस में कंप्यूटर क्लर्क के तीन पद भरे जाएंगे । इसमें भी बीकॉम और दो वर्ष एकाउंटस का अनुभव चाहिए । रिकवरी कोर्डिनेटर के भी तीन पद भरे जाएंगे । इसमें भी ग्रेजुएशन और एक साल का अनुभव होना जरूरी है । सेक्टर.15 आशियानाए गल्र्स स्नेहालय और ऑब्जर्वेशन कम स्पेशल होम में स्टोरकीपर कम एकाउंटेंट के एक एक पद निकाले गए हैं । इसके लिए कॉमर्स ग्रेजुएट कैंडीडेट आवेदन कर सकते हैं । चिल्ड्रन होम स्नेहालय ब्वॉज में स्टोर कीपर के दो और फीजियोथेरेपिस्ट का एक पद भरा जाएगा । सेक्टर.19 वुमन एंड चाइल्ड हेल्पलाइन में सुपरवाइजर का एक पद भरा जाएगा । सेक्टर.17 आशियाना में असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट का एक पद महिला के लिए निकाला गया है । इच्छुक आवेदक सेक्टर.17सी स्थित एडीशनल टाउन हाल बिल्डिंग थर्ड फ्लोर पर स्थित कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफिस में 27 जून दोपहर दो बजे तक आवेदन कर सकते कर सकते हैं।
Loading...