Arti Pandey
Chandigarh
22 मार्च को 9:00 बजे जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद सड़कों पर भीड़ ना जुटे जिसको लेकर डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने 9:00 बजे से रात 12:00 बजे तक शहर में धारा 144 लगा दी है।
कोरोना वायरस के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने भी सिटी ब्यूटीफुल को पूरी तरह लॉक डाउन करने का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन ने सिटी ब्यूटीफुल में धारा 144 लगा दी है । 5 लोगों से अधिक लोगों के जमावड़े पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। प्रशासन ने नोटिफिकेशन कर दिया है।
जारी किए गए आदेशों के तहत चंडीगढ़ शहर को 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान सभी इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी दफ्तर और पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि सब्जी समेत अन्य आवश्यक दुकाने खुली रहेंगी।
Chandigarh bans nonessential movements ,/gatherings till 31st March to fight corona.
— Manoj Parida.IAS (@ManojPa47203819) March 22, 2020
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ प्रशासन ने COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
जिसके तहत 31 मार्च, 2020 तक सभी गैर-जरूरी प्रतिष्ठान जिनमें कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, कारखाने और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं, बंद रहेंगे। सभी सार्वजनिक परिवहन भी निलंबित रहेंगे।
हालांकि, सब्जी की दुकानें, राशन की दुकानें, केमिस्ट आदि सहित आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी।
Department of Public Relations, Chandigarh Administration
Chandigarh Administration imposes restrictions till 31st March, 2020
Restrictions imposed till 31st March on all non essential activity in Chandigarh.,to fight carona
— Manoj Parida.IAS (@ManojPa47203819) March 22, 2020
Chandigarh Administration has decided to impose certain restrictions to prevent spread of COVID19.
Till 31st March, 2020, all the non essential establishments including Offices, Schools, Colleges, factories and other business establishments etc shall remain closed. All public transport shall also remain suspended.
However, essential services including Vegetable Shops, Ration Shops, Chemists etc shall remain open.
The detailed orders in this regard will be shared shortly.
People are advised not to believe in rumors and take all preventive steps as being communicated from time to time. All are also advised to stay indoors and not to come out unless there is urgency.
चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और समय-समय पर संवाद के रूप में सभी निवारक कदम उठाएं। साथ ही सभी को घर के अंदर रहने और जरूरी न होने तक बाहर न निकलने की सलाह दी है।