Arti Pandey
Chandigarh
कोरोना टेस्टिंग में परेशानी न हो इसलिएओपीडी को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान केवल गायनी, ट्रॉमा, मेडिसिन और पीडियाट्रिक की ओपीडी ही सभी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा स्किन ऑर्थो सर्जरी जैसी सभी ओपीडी को बंद कर दिया गया है।
यूटी एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने यूटी सेक्रेटेरिएट में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। एडवाइजर ने कहा कि लोग इन दिनों ओपीडी के लिए अस्पतालों में नहीं आए. इससे हॉस्पिटल का मैन पावर और स्पेस कोरोना से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
सेक्टर 26 की रिटेल मंडी बंद होगी
एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने कहा कि मंडी को एकदम से बंद करना ठीक नहीं रहेगा। इससे लोगों में घबराहट और बढ़ेगी। वह कोशिश कर रहे हैं कि सेक्टर 26 मंडी को ट्रक यार्ड और पीछे ग्राउंड में फ़ैल आएंगे जिससे लोग एक दूसरे के पास न आ सके। साथ ही सेक्टर 26 मंडी से रिटेल सेल को बंद कर दिया जाएगा। लोगों से अपील करते हुए एडवाइजर ने कहा कि वह अपने आसपास लगने वाली अपनी मंडी से ही खरीदारी करें। सेक्टर 26 मंडी में पहुंचकर भीड़ ना करें।
सेक्टर 26 में लोगों की सुरक्षा को लेकर सैनिटाइजर के साथ अन्य चीजों को भी मुहैया कराया जाएगा।
एमसी कमिश्नर ने बताया की विभाग की ओर से सभी कार्यालयों और स्थानों में सैनिटाइज करने का काम लगातार किया जा रहा है। यह काम आगे भी जारी रहेगा।
#Corona : #Chandigarh में पहला पॉजिटिव केस #COVID2019india #COVID2019 #CoronaInPakistan #coronavirusindia https://t.co/Utxv08iMPy @ManojPa47203819 @vpsbadnore
— Arti (@Arti7999) March 19, 2020
काेराेना वायरस के खतरे से निपटने के लिए एडवाइजर मनोज परिदा की अध्यक्षता में अधिकारियाें की बैठक हुई। इस दाैरान परिदा ने कहा कि इन्फोसिस के अलावा पंचायत भवन और पार्क व्यू होटल में काेराेना से निपटने के लिए क्वारंटाइन बनाया जाएगा।
एडवाइजर मनोज परीदा ने बताया कि एक पॉजिटिव केस चंडीगढ़ में मिला है। जिसके बाद प्रशासन एहतियात के तौर पर संबंधित व्यक्ति के सभी मिलने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है । इसके साथ ही प्रशासन पीड़ित व्यक्ति के फ्लाइट के संबंध में भी डिटेल निकाल रहा है।
एडवाइजर ने बताया कि मास्क और सैनिटाइजर को लेकर कोई कमी नहीं है इसकी पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है। लोग अफवाहों पर ध्यान मत दे।