कोरोना का बीबीएन में पहला मरीज, #CHANDIGARH पीजीआई में तोड़ा दम
हिमाचल में कोरोना वायरस मरने वालों की संख्या 2 हो गई. गाँव झाड़माजरीको सील कर दिया गया । देशभर में फैले कोरोना वायरस के मामले ने बीबीएन में भी दस्तक दे दी है। जिससे कि बीबीएन के लोगो मे डर का माहौल बन गया है। गौरतलब है कि 14 मार्च से दिल्ली से आकर एक निजी कम्पनी के गेस्ट हाउस में रह रहे बुजुर्ग दम्पत्ति में से महिला स्नेहलता ( 70) की तबियत वीरवार को अचानक खराब हो गयी। जिससे कि उसे नजदीकी अस्पताल ब्रूकलिन हिमालयन में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया।पीजीआई में उपचाराधीन महिला की शुक्रवार सुबह मोत हो गयी। उस महिला की रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
#BREAKING : पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों NSA के तहत कार्रवाई
ब्रूकलिन हॉस्पिटल के डॉक्टर शशि कांत ने बताया कि उनके पास वीरवार दोपहर बजुर्ग महिला आयी थी। जिसकी स् हालत को देखते हुए उसे पीजीआई भेजा गया था और पीजीआई से फोन आया कि उसकी मौत हो गयी है और महिला कोरोना पोस्टिव पाई गई थी।
इस महिला के साथ पिछले 17 दिनों से उसका पति व एक ओर परिवार रह रहा था । लेकिन उनका अभी तक टेस्ट नही हुआ है और सभी की उम्र 70 वर्ष से अधिक है।