लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
#Lockdown खुलने के बाद से ही पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें बढ़ रही हैं. डीजल के दाम में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. हालांकि, 17 दिन की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं. बुधवार को डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई.
इतिहास में पहली बार डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है
अब दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस बढ़ोतरी के साथ ही देश के इतिहास में पहली बार डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है. तेल कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत स्थिर यानि कल के रेट 79.76 रुपये पर टिकी है लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपये से बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई यानि इसमें 48 पैसे का इजाफा हुआ है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक…
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 79.76 रुपये, 81.45 रुपये, 86.54 रुपये और 83.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
इससे पहले मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 20 पैसे, 18 पैसे, 18 पैसे और 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं, डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 55 पैसे, 49 पैसे, 52 पैसे और 47 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
लगातार 18 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव जहां 8.50 रुपये लीटर बढ़ गया है और डीजल 10.48 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
क्या होगा असर
डीजल की कीमत बढ़ाने का चौतरफा असर होता है. इससे ट्रांसपोर्ट की लागत बढ़ जाएगी और महंगाई भी बढ़ेगी. तो जनता पर दोहरी मार पड़ेगी. एक तरफ ट्रांसपोर्ट के लिए ज्यादा किराया देना पड़ेगा और महंगे सामान खरीदने पड़ेंगे. इसका ऑटो सेक्टर की बिक्री पर भी काफी गंभीर असर पड़ेगा.