आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है
गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में स्थित मोमबत्ती फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इस हादसे से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसमें मोमबत्ती बनाने का काम किया जाता है. जिस दौरान आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में कितने लोग थे, अभी ये साफ नहीं हो पाया है. वहीं, घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी खबरें पढें :
SAWAN : सावन का महीना भगवान शिव और विष्णु का आशीर्वाद लेकर आता है
अद्भुत संयोग के साथ शुरू होगा #SAWAN, आएंगे ये व्रत और त्योहार
#SAWAN SOMVAR VRAT 2020 : जानें-कब मनाएं जाएंगे प्रमुख व्रत त्योहार
उ.प्र. CM ने गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती कारखाने में आग लगने की घटना में DM एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर घटना के घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं और घटनास्थल की जांच कर आज शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है: उत्तर प्रदेश CMO https://t.co/IP7vHb8SmG pic.twitter.com/eYZWst7J3R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2020
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती कारखाने में आग लगने की घटना को संज्ञान में लिया है. सीएम योगी ने डीएम और एसएसपी को मौके पर पहुंचकर घटना के घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं. घटनास्थल पर जाने को कहा है. सीएम ने आज शाम तक ही जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.