RENUKOOT
सोनभद्र के रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार चार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी प्रभाकर चौधरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि 2017 में रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान दोनों पक्षों में कड़ी प्रतियोगिता थी, जिसे लेकर चुनाव के दौरान इन लोगों का आपस में गंभीर विवाद हुआ था। इसको लेकर दोनों में आपसी रंजिश चली आ रही थी। सोमवार को पूर्व चेयरमैन ने बिहार से चार शूटरों को बुलाकर गोली मरवा दी थी। एसपी ने कहा कि इसमें फरार अन्य हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
म्योरपुर सीएचसी में गुरुवार सुबह पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह सहित उसके दोनों भाइयों का मेडिकल कराया गया। चौथा गिरफ्तार आरोपी एक सपा का नेता बताया जा रहा है, जिसका नाम जमुना सिंह है। सीएससी अधीक्षक डॉक्टर फिरोज आबेदीन ने बताया कि अनिल सिंह, बृजेश सिंह और राकेश सिंह का मेडिकल पिपरी पुलिस द्वारा कराया गया है।
दरअसल, सोनभद्र में रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह(38) को सोमवार की रात लगभग 10 बजे नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिनकी मंगलवार को बीएचयू अस्पताल में सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक शिवप्रताप सिंह के भतीजे ने थाने में पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह सहित उनके दो भाई अनिल सिंह और राकेश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही दो अन्य लोगों को नामजद किया गया था। आरोपी राकेश मौर्य चेयरमैन प्रत्याशी रह चुका है।