सार्वजनिक स्थानों पर थूके जाने पर पूर्ण प्रतिबंध
प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने बताया कि चंडीगढ़ को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, इसलिए शहर में सख्त प्रतिबंधों की आवश्यकता है। प्रशासक ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाए और उनकी निगरानी की जाए।
Union Government has declared Chandigarh as a HOTSPOT district,as per laid down criteria of Health Ministry.
— Manoj Parida,IAS (@manuparida1) April 15, 2020
#lockdown 2.0: हाईवे के ढाबे, शराब की दुकानों को लेकर हुआ ये फैसला
प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सार्वजनिक स्थानों पर थूके जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध का आदेश दिया है। प्रमुख सचिव गृह ने इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी कर दी है।
Administrator bans spitting in public places.Violaters will be criminally prosecuted.
— Manoj Parida,IAS (@manuparida1) April 15, 2020