BREAKING NEWS : America के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर फिर से हमला हुआ है। CNN के मुताबिक ट्रम्प फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में खेल रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। सीक्रेट सर्विस ने जानकारी दी है कि ट्रम्प सुरक्षित हैं।
घटना के जांच की जिम्मेदारी FBI को दी गई है। FBI ने कहा कि वे इस घटना को ‘हत्या की कोशिश’ के तौर पर देख रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध के पास एक नली वाली AK-47 जैसी राइफल और एक गोप्रो कैमरा था।
रिपोर्ट के मुताबिक जब ट्रम्प 5वें होल के पास गोल्फ खेल रहे थे, तभी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स को झाड़ियों में एक राइफल की नली दिखाई दी, इसके बाद एजेंट ने उस पर गोली चलाई। Donald Trump NEWS
FBI के मुताबिक तब ट्रम्प और हमलावर की बीच की दूरी 300 से 500 मीटर के बीच थी। ट्रम्प पर गोली चलने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। संदिग्ध की पहचान 58 साल के रयान रॉथ के तौर पर हुई है।
करीब दो महीने पहले अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक रैली के दौरान ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी।