BREAKING NEWS : ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी (Orry) के खिलाफ जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में शिकायत दर्ज हुई है। आरोप हैं कि वो 8 साथियों के साथ कटरा के एक होटल में शराब पीते पकड़ गए हैं। ये घटना जिस जगह की है, वो एरिया माता वैष्णो देवी मंदिर के पास है, जहां शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध है। BREAKING NEWS
Kanpur DM did a surprise inspection of DIOS office
पुलिस ने बताया है होटल में ही मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी। होटल के मैनेजर के अनुसार, 15 मार्च को ओरहान अवत्रामणि (ओरी), दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिया अर्जामास्कीना को होटल परिसर में शराब पीते पाया गया है। जबकि उन्हें पहले ही सूचित किया जा चुका था कि ये एक दिव्य तीर्थ स्थल है और होटल में शराब पीने और मांसाहारी खाने की अनुमति नहीं है। ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
BJP ने 72 जिलाध्यक्षों की सूची की जारी
कटरा में शराब पीने पर है प्रतिबंध (Drinking alcohol is prohibited in Katra)
वैष्णो देवी मंदिर के करीब कटरा में बीएनएसएस 2023 की धारा 163 के तहत शराब पीने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। ये ऑर्डर 9 फरवरी 2025 से 2 महीने के लिए प्रभावी है। इसे उस इलाके में पवित्रता बनाए रखने के लिए लागू किया गया है।
पुलिस के अनुसार, कानून का उल्लंघन करने वाले और धार्मिक भावनाओं का अनादर करने वाले लोगों पर बारीकी से नजर रखने के लिए एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक टीम बनाई गई है। पुलिस ने कहा कि जो लोग देश के कानून का पालन नहीं करते और नशीली दवाओं या शराब का सहारा लेकर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं, उनके लिए कोई जगह नहीं है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
अंबानी परिवार और स्टारकिड्स के करीबी हैं ओरी (Ori is close to the Ambani family and star kids)
मुंबई में रहने वाले ओरी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वो रिलायंस के साथ इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स के कोलेबोरेशन को भी लीड करते हैं। ऐसे में उनका काम प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए सेलेब्स से जुड़ा होता है। ओरहान, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के भी करीबी दोस्त हैं।
BJP ने 72 जिलाध्यक्षों की सूची की जारी