BREAKING NEWS : मंगलवार सुबह कानपुर की राखी मंडी में भयंकर आग लग गई। हादसे में सौ से अधिक झोपड़ी, कबाड़ के गोदाम और दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें करीब पाँच सौ फीट ऊंची हैं। लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। अभी भी जूही खलवा पुल के पास की बस्ती आग की चपेट में है। BREAKING NEWS
सर्दी-जुकाम का काम तमाम, बेहद फायदेमंद है टोमैटो रसम
असलहा धारकों के लिए HIGH COURT से बड़ी राहत
3 किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार दिख रहा है। सूचना पर 6 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। चारों तरफ से घेराबंदी कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आग बढ़ती जा रही है।
आग बुझाने के लिए कानपुर के फजलगंज, किदवई नगर, लाटूश रोड और चकेरी सहित अन्य फायर स्टेशन से गाड़ियां मंगाई गई हैं। मौके पर सीएफओ और कई थाने के कर्मचारी उपस्थित हैं। आग बुझाने के साथ ही राहत प्रक्रिया शुरू हो गई है।
परिणीति से लेकर दिव्यांका तक मचाने आ रही है धमाल
NO ENTRY 2 से ANIL KAPOOR की नो एंट्री