BREAKING NEWS: वाराणसी (Varanasi) के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में एक महिला श्रद्धालु गर्भगृह के अरघे में गिर गई। BREAKING NEWS
कैलिफोर्निया की आग में कई स्टार्स के बंगले खाक, 5 लोगों की मौत
श्रद्धालु दक्षिणी भारतीय थी…
शिवलिंग पर महिला के गिरते ही हड़कंप मच गया, आनन फानन पास में खड़े श्रद्धालु और गार्ड ने महिला को बाहर निकाला। बताया गया कि श्रद्धालु दक्षिणी भारतीय थी और परिवार के साथ दर्शन करने आई थी। हालांकि अरघे में गिरने पर उसे हल्की चोट भी लग गई। बाद में पुलिसकर्मियों ने महिला को बाहर तक छोड़ा।
एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि
महिला भीड़ की वजह से नहीं गिरी है, बल्कि अपनी गलती से गिरी है। महिला सुबह दर्शन करने के लिए पहुंची थी और बाबा विश्वनाथ को स्पर्श करके जल लेना चाह रही थी और संतुलन खो बैठी। उसे तत्काल बाहर निकल गया और उसे कोई चोट नहीं आई।
‘HMPV वायरस सामान्य वायरस इंफैक्शन है, डरे नहीं, खानपान रखें दुरूस्त‘
बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भक्तों की बढ़ती संख्या के बीच प्रशासन ने चारों ओर स्टील का ऊंचा कटघरा अलग से लगवा दिया था, ताकि स्पर्श करने के लिए लोग बेवजह भीड़ में परेशान न हो और स्पर्श पर रोक भी लगे।
लखनऊ में महिला पॉजिटिव मिली, अस्पताल में भर्ती; अलर्ट जारी
स्पर्श दर्शन के दौरान
गुरुवार की सुबह बाबा के दर्शन करने पहुंची एक महिला श्रद्धालु शिवलिंग को स्पर्श करने के चक्कर में मुख्य कटघरे से नीचे झुकी लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और अरघे में जा गिरी। आनन-फानन सेवायतों और गार्ड ने महिला को बाहर निकाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।