इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद और 16 विदेशी जमातियों समेत कुल 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. विदेशियों की गिरफ्तारी फॉरेनर्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में की गई है, जबकि प्रोफेसर शाहिद को जमातियों को चोरी-छिपे शहर में शरण दिलाने के आरोप और महामारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है. कोरोना का जमात कनेक्शन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई जारी है
#PRAYAGRAJ_POLICE ~ #थाना_थरवई
➡️#Lockdown के नियमों का उल्लंघन कर #COVID19 भगाने के नाम पर झाड़ फूंक करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।@Uppolice pic.twitter.com/XhLBqaLeEm
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) April 20, 2020
दरअसल, पुलिस की ओर से बार-बार तबलीगी जमात से लौटे जमातियों को सामने आने और क्वारनटीन होने की अपील की जा रही थी. इसके बावजूद प्रयागराज में कई जमाती छिपे थे. इस बाबत पुलिस ने विदेशी नागरिकों और उनके शरणदाताओं के खिलाफ करैली ,शिवकुटी और शाहगंज थाने में दर्ज मुकदमा दर्ज किया था.
मंगलवार को शाहगंज पुलिस ने सात विदेशी समेत 17 को गिरफ्तार किया. इसके अलावा करैली पुलिस ने 9 विदेशी समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, शिवकुटी पुलिस ने प्रोफेसर शाहिद को गिरफ्तार किया है. प्रयागराज पुलिस की ओर से अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश के अधिकतर मामलों का कनेक्शन तबलीगी जमात से है. इस वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमातियों को क्वारनटीन करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद कई जमाती छिपे थे. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.