अलीबाबा के फाउंडर जैक मा का कहना है कि उनकी कंपनी हर रोज 30 करोड़ साइबर अटैक झेल रही है, इसके बावजूद ग्रुप की पेमेंट कंपनी अलीपे को हैकर्स अभी तक कोई आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा सके। अलीपे के 1 अरब यूजर हैं, इसके जरिए रोज 50 अरब डॉलर की वैल्यू के ट्रांजेक्शन होते हैं। मा ने सिंगापुर में फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को ये जानकारी दी।
#techforgood https://t.co/bEwHiuWvYt
— Alipay (@Alipay) October 16, 2019
जैक मा पिछले महीने अलीबाबा के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे। कारोबार में अहम योगदान के लिए उन्हें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।
Congratulations to Jack Ma! He received the Malcolm S. Forbes Lifetime Achievement Award from Forbes Media Chairman and Editor-in-Chief @SteveForbesCEO. @ForbesAsia #ForbesGlobalCEO pic.twitter.com/owzbgnjFxr
— Alibaba Group (@AlibabaGroup) October 16, 2019
फरवरी में अलीबाबा पर हुई साइबर अटैक की कोशिश से कंपनी की ई-कॉमर्स साइट ताओबाओ के 2 करोड़ यूजर के अकाउंट खतरे में आ गए थे। अलीबाबा के मुताबिक उसने सही समय पर खतरे का पता लगा लिया था।
Alibaba Group partner, Jack Ma speaks to Steve Forbes, Chairman and Editor-in-Chief, Forbes Media. #ForbesGlobalCEO pic.twitter.com/zc8nVq7N0V
— Forbes Asia (@ForbesAsia) October 15, 2019
जैक मा ने कंपनी की कामयाबी का श्रेय अलीबाबा इंटेलीजेंस की उन्नत तकनीकी क्षमताओं को दिया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर नुकसानदायक गतिविधियों को नाकाम करने में मशीनें इंसानों से बेहतर हैं।