तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी
पुलिसकर्मी बृजेश तिवारी स्पेशल ब्रांच में तैनात है। वह पलामू के रेहला थाना के तोलरा गांव का रहने वाला है। राजधानी रांची शहर के बड़गांई इलाके में एक पुलिस वाले ने अपने परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी।
कमरे को सील कर दिया गया है…
जिस कमरे में तीनों शव पड़े हैं, उस कमरे को सील कर दिया गया है। परिवार के लोगों का पुलिस इंतजार कर रही है, घर अभी सील कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बृजेश तिवारी अपनी पुत्री के प्रेम प्रसंग से परेशान थे। बेटी घर से भाग कर शादी करना चाहती थी। इसी को लेकर शुक्रवार की रात ड्यूटी से आने के बाद नशे में धुत बृजेश तिवारी का विवाद हुआ। पत्नी और बच्चों से विवाद के क्रम में है बृजेश तिवारी ने हथौड़ी और चाकू से मार कर पत्नी बेटी और बेटा की हत्या कर दी ।
जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश
खुद जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। जिंदगी से जूझ रहे पुलिसकर्मी को रिम्स के मेडिसिन विभाग ने भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मी का नाम ब्रजेश तिवारी बताया गया है। हत्यारे पुलिसवाले ने हथौड़ा और चाकू से तीनों की हत्या करने के बाद रांची के पंडरा में रहने वाली अपनी बहन को फोन किया और कहा कि तीनों को मार दिए हैं।
तोपो का बॉडीगार्ड
आरोपी पुलिसकर्मी बृजेश तिवारी पलामू का रहने वाला है । वह झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के एस आई बी के डीएसपी मनीष तोपो का बॉडीगार्ड है। मृतकों में बृजेश तिवारी की पत्नी रिंकी देवी, बेटी खुशबू और बेटा बादल शामिल हैं।
पुलिस और एफएसएल की टीम तफ्तीश कर कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रांची के बड़गाईं इलाके के चित्रगुप्त नगर में रात 12.30 बजे इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्पेशल ब्रांच में कार्यरत पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में की हत्या की है। सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।